रायपुर
जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ में अपने नेता मोदी के समान बड़बोलापन दिखा कर गये। उनके पास मोदी सरकार के कामों पर बोलने को कुछ नहीं था। चंद्रयान, जी-20 पर ऐसी बातें कर रहे थे जैसे यह भारत की नहीं भाजपा की उपलब्धि हो, हर साल दो करोड़ रोजगार, किसानों की आय दुगुनी, 100 दिन में महंगाई कम, नोटबंदी, जीएसटी जैसे मुद्दों पर जनता के सवालों का भाजपा अध्यक्ष के पास कोई जवाब नहीं था। छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र द्वारा किये जा रहे भेदभाव चावल में कटौती, बारदाना में कटौती, 7 लाख प्रधानमंत्री आवास की प्रतीक्षा सूची पर भाजपा अध्यक्ष ने कुछ नहीं बोलकर भाजपा के छत्तीसगढ़ विरोधी चरित्र को उजागर किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि जिस दिलीप सिंह जूदेव को भाजपा ने जीते जी भुला दिया। जो दिलीप सिंह जूदेव रमन राज के प्रशासनिक अराजकता के शिकार थे। जेपी नड्डा चुनावी लाभ लेने के लिये उनका स्मरण कर रहे थे। जिन पहाड़ी कोरवाओं की भाजपा ने 15 साल उपेक्षा की भाजपा उनका अपने मंच पर बुलाकर राजनैतिक उपयोग करने की कुचेष्ठा कर रही थी। कांग्रेस सरकार ने पहाड़ी कोरवाओं की शैक्षणिक, आर्थिक उन्नति के लिये काम किया। 190 पहाड़ी कोरवाओं को सीधे अतिथि शिक्षक बनाया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सिर पर छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की करारी हार का सेहरा बंधेगा। जेपी नड्डा को पहले ही हिमाचल और कर्नाटक की जनता ने नकार दिया था वहां भाजपा की बहुत बुरी हार हुई है। हिमाचल प्रदेश जेपी नड्डा का गृह राज्य है और वहां भाजपा का सुपड़ा साफ हो गया है। 2018 में ही छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को परास्त किया है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 75 से अधिक सीट जीत कर पुन: सरकार बनाएगी और प्रदेश के हर वर्ग के लिए चलाये जा रहे हैं न्याय योजनाओं को गति मिलेगा। भाजपा 13 सीट बचा ले यह बड़ी बात होगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं के पास छत्तीसगढ़ में बताने के लिए ना तो कोई योजना है, ना कोई उपलब्धि है, झूठ बोलने के अलावा उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। 15 साल के रमन भाजपा शासन काल के दौरान छत्तीसगढ़ के आदिवासी वर्ग के ऊपर अत्याचार हुआ था, निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर जेल में बंद कर दिया गया था, आदिवासियों की जमीन छीन ली गई थी, पेसा के नियम बनाकर नहीं दिया गया था, आदिवासी वर्ग का शोषण भाजपा की सरकार में हुआ था।
You Might Also Like
युवक की रातभर बेदम पिटाई से मौत, धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने पीटा
धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में युवक की रातभर बेदम पिटाई से उसकी मौत हो गई. धान चोरी करने वाले...
बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की कर दी हत्या
दंतेवाड़ा बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी. हालांकि अब तक मामले की अधिकारिक पुष्टी नहीं...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आरक्षण को लेकर डेडलाइन तय, एक सप्ताह के भीतर करानी होगी आरक्षण की प्रक्रिया, आदेश जारी
रायपुर छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है. इसके लिए...
नक्सलियों ने युवक का अपहरण कर की हत्या, शव के पास से पर्चा बरामद
बीजापुर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने साप्ताहिक बाजार से युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और...