Latest Posts

मध्य प्रदेश

माधव भार्गव एवं माही पवार के नेतृत्व में जीता राज्य शालेय विजेता का खिताब

29Views

धार
 9 से 13 सितंबर तक मध्य प्रदेश राज्य बैडमिंटन अकादमी ग्वालियर में खेली गई मध्य प्रदेश राज्य शालेय बैडमिंटन स्पर्धा में धार के प्रतिभावान शटलर्स माधव भार्गव ने इंदौर संभाग की अंडर 14 बालक टीम वर्ग का तथा माही पवार ने जनजातीय संभाग का नेतृत्व करते हुए अपने अपने आयु वर्ग में राज्य शालेय विजेता का खिताब जीता।अंडर 14 बालक टीम वर्ग में माधव भार्गव एवं पार्थ शर्मा ने इंदौर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने-अपने प्रारंभिक लीग मुकाबलों में जबलपुर संभाग, शहडोल संभाग, उज्जैन संभाग को 2-0  से पराजित किया। सेमीफाइनल में ग्वालियर संभाग को भी 2-0  से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में इंदौर संभाग ने भोपाल संभाग को भी 2-0 से पराजित कर राज्य शालेय विजेता का खिताब जीता।

admin
the authoradmin