दिल्ली सरकार ने अंतरराज्यीय परिवहन के लिए बीएस-6 इंजन वाले डीजल वाहनों को दी मंजूरी

नई दिल्ली
दिल्ली में अंतरराज्यीय परिवहन के लिए अब सभी बीएस-6 इंजन वाले डीजल वाहनों को पंजीकरण की मंजूरी होगी। उच्चतम न्यायालय ने 24 जुलाई को पारित एक आदेश में राष्ट्रीय राजधानी में सभी बीएस-6 अनुपालन वाले डीजल वाहनों के पंजीकरण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था।
शीर्ष अदालत ने अपने पिछले आदेश में बदलाव करते हुए यह व्यवस्था दी। शीर्ष अदालत के फैसले का हवाला देते हुए दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, ‘‘सक्षम प्राधिकारी अंतरराज्यीय परिवहन के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सभी बीएस-6 अनुपालन वाले डीजल वाहनों और आठ से अधिक व्यक्तियों की क्षमता वाले अखिल भारतीय पर्यटक परमिट (एआईटीपी) धारक कोच व बसों को पंजीकरण की अनुमति देकर प्रसन्न है।’’
दिल्ली टैक्सी पर्यटक परिवहन संचालक संघ ने इस फैसले की सराहना की लेकिन परिवहन विभाग द्वारा आदेश जारी करने में देरी पर आपत्ति जताई। संघ ने एक बयान में कहा, ‘‘हम फैसले का स्वागत करते हैं। इससे दिल्ली सरकार को पंजीकरण से राजस्व प्राप्त होगा। जिन बसों और टेम्पो ट्रैवलर्स को पंजीकरण की अनुमति दी गई है उनमें सीएनजी वाहनों की तुलना में कम उत्सर्जन होता है, इस प्रकार वे कम प्रदूषण पैदा करेंगे।’’
You Might Also Like
कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ रोड और एक्सप्रेसवे पर प्रतिबंधित होंगे भारी वाहन, वन वे होगा लागू; कहां से जा सकेंगे
गाजियाबाद सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. हर साल लाखों श्रद्धालु शिवभक्ति...
भोपाल के चित्रकार राज सैनी ने PM मोदी पर 200 फीट लंबी पेंटिंग बनाकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में अपना नाम दर्ज कराया
भोपाल भोपाल के वरिष्ठ चित्रकार राज सैनी का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित पेंटिंग वन कैरेक्टर, वन कैनवास, वन...
Su-30MKI फाइटर जेट अपग्रेड करने पर हजारों करोड़ खर्च करेगी
नई दिल्ली Su-30MKI Super-30 Project: पिछले 20-25 साल में डिफेंस सेक्टर में आमूलचूल बदलाव आए हैं. टेक्नोलॉजी में डेवलपमेंट के...
2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगा भारत का केमिकल सेक्टर: नीति आयोग का अनुमान
नई दिल्ली नीति आयोग की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि लक्षित सुधारों से 2040 तक भारत का...