प्रदेश में 5 जिलों में भारी बारिश अलर्ट, सितंबर में अब तक 25 फीसदी बरसात

11Views

जयपुर

राजस्थान में अगस्त के सूखा गुजरने के बाद अब सितंबर में थोड़ी अच्छी बारिश होने की उम्मीद बन गई है। मौसम विभाग ने अगस्त के बाद सितंबर में सूखे जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना जताई थी। लेकिन लगातार हो रही हल्की बारिश से मानसून सीजन सुधरने की संभावना है।

1 से 13 सितंबर तक प्रदेश में 25 फीसदी (16.1MM) बारिश हो चुकी है। अब बंगाल की खाड़ी में बना एक नया लो-प्रेशर सिस्टम अगले चार-पांच दिन राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां जारी रखेगा। 15 सितंबर से कोटा, उदयपुर संभाग के 5 से ज्यादा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

इस पूरे सिस्टम के कारण 14 सितंबर से राजस्थान में अच्छी बारिश का दौर शुरू होगा। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में रहेगा। 15 से 17 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी इस सिस्टम का असर मामूली रूप से देखने को मिल सकता है। यहां अगले 4-5 दिनों के दौरान दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

admin
the authoradmin