नई दिल्ली
अमेरिकी कंपनी Apple ने 12 सितंबर को WonderLust इवेंट के तहत iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है। इसके तहत 4 आईफोन्स लॉन्च किए गए हैं जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। इन फोन्स को लॉन्च करने के साथ-साथ कंपनी ने भारत में कुछ पुराने मॉडल्स को बंद कर दिया है। चलिए जानते हैं कि कंपनी ने किन मॉडल्स को बंद कर दिया है।
iPhone के इन मॉडल्स को किया गया बंद:
iPhone के जिन मॉडल्स को बंद किया गया है उनमें iPhone 12, iPhone 13 Mini, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं। बता दें कि iPhone 14 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,39,900 रुपये है। इसे भारत की वेबसाइट से हटा लिया गया है। इसके अलावा iPhone 14 Pro को भी भारतीय मार्केट में बंद कर दिया गया है। इसे 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
इसके अलावा 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुए iPhone 13 Mini को भी बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही iPhone 12 को भी अपने लाइनअप से हटा दिया है जिसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से तो हटा दिया गया है लेकिन अमेजनर और फ्लिपकार्ट से इन्हें खरीदा जा सकेगा। यह तब तक ही उपलब्ध होगा जब तक स्टॉक उपलब्ध है।
iPhone 15 की क्या है कीमत:
अब बात करते हैं iPhone 15 सीरीज की कीमत के बारे में। भारत में iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है। iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होती है। इन्हें भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गाय है। इसकी बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी।
You Might Also Like
इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 1 जनवरी से चलेगा WhatsApp
नई दिल्ली वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके आज के वक्त में करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं। लेकिन...
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...
पुराना iPhone इस्तेमाल करने वालो के लिए खुशखबरी, चेक करें किन iPhone को मिलेगा iOS 19 सपोर्ट
नई दिल्ली अगर आप पुराना iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि ऐपल के किन स्मार्टफोन मॉडल...
रोज रोटी खाकर बोर हो गए तो बनाएं ढाबे जैसी मिस्सी रोटी
रोजाना एक ही तरह का खाना खाने से बोरियत हो जाती है, है ना? आज हम आपके लिए लेकर आए...