Latest Posts

All Type Of Newsमध्य प्रदेशराज्यसियासत

सूखा संकट समाधान के लिये महाकाल की शरण में शिवराज

233Views

भोपाल। सूखा संकट समाधान से प्रदेश को निजात दिलाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाकाल की शरण में पहुंचे। जहां उन्होंने बेहतर बारिश के लिये भगवान से प्रार्थना की और बाद में सूखे के संकट से निपटने किसानों को भरोसा दिलाया।

उज्जैन में पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि
आज महाकाल महाराज की शरण में आया हूं। बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि अल्‍प वर्षा के कारण प्रदेश के किसानों व फसलों पर जो संकट आया है, इससे हमें निकालें और कृपा की वर्षा करें। इसके साथ ही विश्‍वास दिलाया कि इस संकट के समय में अपनी तरफ से किसान भाइयों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। इस दौरान उन्होंने जनता से भी यह अपील की है कि सभी भगवान से अच्‍छी वर्षा के लिए प्रार्थना करें।

सूखे ने खड़ा किया बिजली संकट
अल्प वर्षा के कारण प्रदेश में बिजली संकट भी खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा मांग और आपूर्ति के बीच करीब दो गुना अंतर बताते हुए जनता से अनावश्‍यक बिजली का उपयोग नही करने की अपील भी की है। उन्होंने बताया कि बारिश नही होने से इस समय 15 हजार मेगावाट तक बिजली की मांग पहुंच गई है, जबकि इसके पहले यह जरूरत 7 से 8 हजार मेगावाट के बीच थी।

admin
the authoradmin