भोपाल। अतिथि शिक्षक अब मासिक वेतन के हकदार होंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की है । वह राजधानी के लाल परेड मैदान में हुए शिक्षक पंचायत में बोल रहे थे। यह स्कूल शिक्षा और जनजातीय विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।इस अवसर पर स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार के साथ जनजाति विभाग की मंत्री मीना सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण है कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश की विभिन्न स्कूलों में अस्थायी व्यवस्था के तहत पढ़ा रहे करीब 64 हजार शिक्षकों को फायदा होगा। भोपाल में आयोजित अतिथि शिक्षक पंचायत में मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद अतिथि शिक्षकों के नियमित होने का रास्ता खुल गया है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी। जबकि इसके पहले प्रति माह नियमित वेतनमान देते हुए अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे एक साल का किया जाएगा।
लाल परेड मैदान, भोपाल में आयोजित 'अतिथि शिक्षक पंचायत' https://t.co/49dqfzNB0A
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 2, 2023
यह भी पढ़ें….शिवराज ने बुलाई अतिथि शिक्षको की पंचायत
- यह फायदा भी
◊- अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि –
◊- वर्ग-1 में 9 हजार की जगह अब 18 हजार मिलेगा मानदेय
◊- वर्ग-2 में 7 हजार की जगह अब 14 हजार मानदेय
◊- वर्ग -3 में 5 हजार की जगह अब 10 हजार मानदेय मिलेगा
◊- शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षिकों को 25% की जगह 50% आरक्षण मिलेगा।
◊- उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस मिलेंगे।
– महीने की निश्चित तारीख को मानदेय मिलने की व्यवस्था की जाएगी।
–
You Might Also Like
नर्मदापुरम से हरदा तक 10 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिली
नर्मदापुरम एमपी में नर्मदापुरम-हरदा सड़क का निर्माण 405 करोड़ की लागत से होगा। विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने स्थानीय रेस्ट हाउस...
इंदौर में IMC ने 1000 करोड़ का रेवेन्यू कलेक्शन पार किया, पिछले साल से 27.5% ज्यादा टैक्स वसूली
इंदौर इंदौर में IMC Revenue ने कमाल कर दिया! Indore Tax Collection के जरिए इंदौर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (IMC) ने 1000...
एमएसएमई में निवेश और टर्न ओवर की सीमा ढ़ाई गुना हुई: मंत्री काश्यप
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुरूप अब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम इकाइयों का निवेश और टर्न ओवर...
सामाजिक न्याय में अनुदान आंवटन प्रक्रिया को बनाया गया पूर्ण पारदर्शी
भोपाल सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग से संबंधी सभी शासकीय और मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्थाएँ वित्तीय वर्ष 2025-26 के...