मप्र में लंपी का संक्रमण पर नियंत्रण में हालात
अब तक 32 गौवंश हुए महामारी के शिकार
भोपाल। राजधानी भोपाल में लंपी वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। अब तक 32 गोवंश संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 19 गोवंश सड़क पर आवारा घूमते हुए मिले हैं। जहांगीराबाद के पशु आश्रय स्थल में इनको भेजा जा रहा है। पशु मालिकों को संक्रमित गोवंश को स्वस्थ्य पशुओं से दूर रखने को कहा गया है। ताकि, लंपी का संक्रमण न फैले।
पशु चिकित्सा सेवा के उप संचालक डॉ. अजय रामटेके ने बताया कि, सभी 32 गोवंश शहरी क्षेत्र से हैं। इनमें शुक्रवार मिले 8 नये संक्रमितों के बाद अवारा पशुओं की संख्या 19 तक चली गई है। खास बात यह है कि अब तक किसी भी जानवर की मृत्यु के समाचार नहीं मिले हैं। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। शहर के अलावा ग्रामीण इलाके या फिर बैरसिया में अभी एक भी मामला सामने नहीं आया है। शहर में गोवंश को टीके भी लगाए जा रहे हैं।
समय पर इलाज जरूरी
डॉ अजय रामटेके ने संक्रमित जानवर का इलाज जरूरी बताया है। क्योंकि इलाज में देरी के कारण जानवरों के शरीर में उभरी गठाने फूटने से हुआ संक्रमण मौत का कारण बन सकता है।
दूध हो जाता है कम
संक्रमित जानवरों का दूध या तो कम हो जाता है या वे दूध देना बंद कर देते हैं। ये बीमारी एक मक्खी, मच्छर से दूसरे जानवर तक फैलती है, लेकिन यह बीमारी इंसानों में या दूसरे जानवरों में नहीं फैलती है।
यहां मिला संक्रमण
गांधीनगर, छोला, करोंद, माता मंदिर, हथाईखेड़ा, भदभदा
You Might Also Like
बालाघाट की प्राची झारिया गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति को सलामी देंगी
बालाघाट बालाघाट के शासकीय महाविद्यालय लामता की एक छात्रा का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन हुआ है. उनका नाम...
मध्यप्रदेश ड्रोन नीति पर एक्सपर्ट पैनल वर्कशॉप आज 23 दिसम्बर को
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में मध्य प्रदेश की नई ड्रोन नीति पर एक दिवसीय एक्सपर्ट पैनल वर्कशॉप...
मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी जारी, अब तक 2.11 लाख किसानों से 14 लाख मीट्रिक टन हुई खरीदी
भोपाल मध्य प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए एमएसपी पर धान का उपार्जन जारी है । अबतक दो...
मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं। यह संपत्तियां प्रदेश...