All Type Of Newsप्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

शिवराज ने बुलाई अतिथि शिक्षको की पंचायत

दे सकते है बढ़े मानदेय की सौगात

68Views

भोपाल। स्कूल में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षको की पंचायत आज शनिवार बुलाई गई है। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बढ़े मानदेय की सौगात दे सकते हैं। लाल परेड मैदान में यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।

शासकीय विद्यालयों में अध्यापन कराने वाले अतिथि शिक्षकों की पंचायत को मुख्य मुख्यमंत्री प्रमुख रूप से संबोधित करेंगे। पंचायत में स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के लगभग 64 हज़ार अतिथि शिक्षक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से शामिल होंगे। प्रदेश के विभिन्न अंचलों से लगभग 10 हजार अतिथि शिक्षक इस पंचायत में शामिल रहेंगे। शेष अतिथि शिक्षक अपने स्थानों से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखेंगे। सजीव प्रसारण विभिन्न संचार माध्यमों पर किया जायेगा।
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार और जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह मांडवे सहित विभागीय अधिकारी भी इस पंचायत में उपस्थित रहेंगे।

admin
the authoradmin