All Type Of Newsछत्तीसगढ़राज्यसियासत

रायपुर में युवाओं को सम्बोधित करेंगे राहुल

207Views

छत्तीसगढ़ में 48 लाख युवा वोटर, इनमें 4.43 लाख पहली बार करेंगे मतदान

रायपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2 सितंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश में कुछ महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। जिसे देखते हुए सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस की नजर यूथ वोट बैंक पर हैं। माना जाता है कि युवा मतदाता प्रदेश में किसी भी पार्टी की जीत-हार का गणित बदल सकते हैं।


प्रदेश में करीब 48 लाख ऐसे यूथ वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है। इनमें फस्र्ट टाइम वोट करने वाले यूथ की संख्या लगभग 4 लाख 43 हजार है। इसलिए दोनों ही पार्टियां यूथ पर फोकस कर रही हैं। युवाओं का दिल जीतने की पूरी कोशिश की जा रही हैं। रायपुर में होने वाली राहुल गांधी की सभा भी इसी रणनीति का हिस्सा है। कांग्रेस पूरी चुनावी रणनीति के तहत राष्ट्रीय नेताओं की सभा छत्तीसगढ़ में आयोजित कर रही है और राहुल गांधी को लेकर युवाओं में क्रेज बरकरार है इसलिए राहुल सीधे युवाओं से बातचीत करेंगे। इससे पहले लेह में भी राहुल गांधी ने युवाओं से बात की थी और अब बारी छत्तीसगढ़ की है।
युवाओं को लेकर कांग्रेस के दावे
घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ते के वादे को पूरा किया 1 लाख 22 हजार 625 युवाओं के खाते में पिछले पिछले 4 महीनों में लगभग 112 करोड़ रुपए से ज्यादा बेरोजगारी भत्ता जारी किया है। प्रदेश भर में 13269 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया। क्लब को सालाना 1 लाख रू. तक अनुदान दिया जा रहा है। चुनावी साल में सरकार ने पीएससी, शिक्षक, फॉरेस्ट गार्ड, पुलिस जैसे कई विभागों में बंपर भर्तियां निकाली है। शैक्षणिक स्तर पर हुनर की जानकारी लेकर प्रशिक्षण दिला रही सरकार

admin
the authoradmin