Latest Posts

All Type Of Newsप्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

प्रदेश भर में पटवारियों की हड़ताल जारी

राजधानी में भी कलेट्रेक्ट के बाहर भी दिया धरना

67Views

भोपाल। हड़ताल पर जाने के बाद मध्यप्रदेश के करीब 19 हजार पटवारी अपने-अपने जिलों में धरने पर बैठ गए हैं। मंगलवार को भोपाल में कलेक्ट्रेट के बाहर पटवारियों ने धरना दिया। हड़ताल को देखते हुए जिलों में कलेक्टरों ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए राजस्व निरीक्षकों को काम सौंपे हैं। बावजूद काम पर असर पड़ा।
जानकारी के अनुसार प्रदेशभर के पटवारियों ने सोमवार को तहसील ऑफिस में अपने बस्ते जमा करवा दिए। इसके बाद वे कलम बंद हड़ताल पर चले गए। भोपाल जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया, करीब 25 साल से ग्रेड-पे और प्रमोशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार ने ध्यान तक नहीं दिया। इसके चलते कलम बंद हड़ताल शुरू की गई है। पटवारियों द्वारा किए जाने वाले नामांतरण और जाति प्रमाण पत्र जैसे 7 महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो पा रहे हैं।

यह काम प्रभावित
नामांतरण, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निर्वाचन के कार्य, फसल गिरदावरी, पीएम-सीएम पेमेंट और पुलिस के साथ घटना स्थल पर पंचनामा बनाना।

23 से 25 अगस्त तक अवकाश पर रहे
मध्यप्रदेश के पटवारी चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। पहले चरण में 21 अगस्त से सभी सरकारी ग्रुप से लेफ्ट हो गए थे और ऑनलाइन काम का बहिष्कार किया था। दूसरे चरण में 23 से 25 अगस्त तक 3 दिन तक सामूहिक अवकाश पर रहे। 26 अगस्त को भोपाल में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसके बाद 28 अगस्त से वे सामूहिक हड़ताल पर चले गए। 29 अगस्त को भी हड़ताल पर रहे।

admin
the authoradmin