Latest Posts

All Type Of Newsप्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

जनवरी 2016 से डॉक्टर्स को मिलेगा 7वें वेतनमान का लाभ

हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग का लोकार्पण अवसर पर सीएम शिवराज ने की घोषणा

152Views

भोपाल।हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग का लोकार्पण करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 1 जनवरी 2016 से 7वें वेतनमान का लाभ डॉक्टर्स को दिया जाएगा। प्रदेश के सभी विभागों के डॉक्टर्स के 7वें वेतनमान के मूल वेतन में त्रृटि की शिकायत मिली है उसमें सुधार किया जाएगा। संविदा कर्मचारियों के लिए जो घोषणा हुई है। वो सभी लाभ संविदा कर्मचारियों को अब मिलेगा।

भोपाल के हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की नई बिल्डिंग 727 करोड़ की लागत से तैयार हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल पहुंचकर लोकार्पण किया। 2 हजार बिस्तर के इस अस्पताल में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसके अलावा सीएम ने गांधी मेडिकल कॉलेज में नए ओपीडी ब्लॉक का भूमि पूजन भी किया। सीएम के सामने नए अस्पताल का थ्री-डी प्रजेंटेशन भी दिया गया। मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि, किसी भी आकस्मिक स्थिति के साथ हमीदिया अस्पताल में आने वाले मरीजों का पहले इलाज होगा। अन्य औपचारिकताएं बाद में की जाएंगी। इमरजेंसी मेडिसिन विभाग शुरू होने के साथ ही इस बात पर भी अध्ययन किया जाएगा कि मरीज को कितनी देर में इलाज की सुविधा मिल रही है।
24 से ज्यादा डिपार्टमेंट की ओपीडी शुरू होगी
चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अफसरों के मुताबिक, हमीदिया अस्पताल में आने वाले मरीजों की जांच के लिए 11 मंजिला का नया ओपीडी ब्लॉक बनाया जाएगा। इस बिल्डिंग में अस्पताल के 24 से ज्यादा डिपार्टमेंट की ओपीडी होगी। खासियत ये होगी कि, इसमें अलग-अलग मरीजों को अलग-अलग बिल्डिंग में संचालित डिपार्टमेंट की ओपीडी में नहीं जाना पड़ेगा। हमीदिया अस्पताल में श्वास रोगियों के लिए रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिसीज और हड्डी संबंधी बीमारियों के मरीजों के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर ऑर्थोपेडिक्स बनेगा। 161 करोड़ की लागत से 3 स्पेशिलिटी यूनिट भी बनाई जाएगी।
50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर ब्लॉक में
कोरोना, स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों के मरीजों के लिए अस्पताल में 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनेगा। इसमें आईसीयू, एचडीयू और जनरल वार्ड रहेंगे। ताकि मरीज को बीमारी के हिसाब से संबंधित कैटेगरी के वार्ड में अस्पताल पहुंचने पर तत्काल भर्ती किया जा सके। गांधी मेडिकल कॉलेज डीन दफ्तर के मुताबिक अस्पताल में साल 2025 के आखिरी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ऑर्थोपेडिक शुरू होगा। इसकी बिल्डिंग का निर्माण अगले महीने से शुरू होगा। सेंटर की डिजाइन बना लिया गया है। सेंटर के निर्माण कार्य पर सरकार करीब 55 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यहां बोन कैंसर, कॉम्प्लेक्स ट्यूमर, एडवांस स्पाइनल सर्जरी होंगी। हमीदिया अस्पताल में बनने वाले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ऑर्थोपेडिक में स्पेशिएलिटी सर्जरी के लिए मॉर्डन ऑपरेशन थिएटर बनेगा। इस ऑपरेशन थिएटर में रोबोटिक सर्जरी और ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा भी होगी।

admin
the authoradmin