टमाटर के भाव में आई कमी लोगों ने ली राहत की सांस, जानें आजकल क्या चल रहा है भाव
उज्जैन
मध्य प्रदेश की राजनीति में टमाटर के भाव बता कर महंगाई का उदाहरण देने वाले नेताओं को अब यह भी जान लेना चाहिए कि टमाटर के भाव कम हो गए हैं. बाजार में नए टमाटर की आवक के साथ काफी गिरावट देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं दूसरी सब्जियों के भाव भी पहले से काफी कम हुए हैं.इससे आम उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है.
कम हुआ टमाटर का भाव
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार भी महंगाई का मुद्दा प्रमुखता से छाया हुआ है. राजनीतिक दलों द्वारा मंच से सब्जियों के भाव बात कर महंगाई से तुलना की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले दिनों टमाटर के भाव में रिकॉर्ड बना लिया था. टमाटर 200 रुपये प्रति किलो तक बिक चुका है. अब मध्य प्रदेश की मंडियों में महाराष्ट्र के येवला, रासल गांव, पीपलगांव का नया टमाटर आ चुका है. इसी के चलते टमाटर के भाव में काफी गिरावट आई है. टमाटर के थोक व्यापारी उत्सव सोलंकी के मुताबिक थोक बाजार में टमाटर 50 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. सोलंकी ने बताया कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में टमाटर की आवक हो गई है. नया टमाटर बाजार में आने की वजह से भाव में अचानक गिरावट देखने को मिल रही है.
व्यापारी के मुताबिक आने वाले दिनों में यदि आवक और बढ़ी तो टमाटर के भाव और भी नीचे आ सकते हैं. सब्जी व्यापारी का यह भी कहना है की दूसरी सब्जियों में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है.भिंडी के भाव 10 रुपये प्रति किलो तक आ गए हैं. इसके अलावा खीरा भी नीचे उतर गया है. वर्तमान में सब्जियों के भाव कम होने से आम लोगों ने राहत की सांस ली है.
टमाटर ने कर दिया था परेशान
उज्जैन की सब्जी मंडी में टमाटर खरीदने पहुंची राधाबाई ने बताया कि टमाटर का उपयोग सलाद से लेकर सब्जियों में आवश्यक रूप से होता है. टमाटर के भाव आसमान छूने की वजह से यह आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गए थे. थोक बाजार में आई गिरावट की वजह से फुटकर बाजार में भी टमाटर के भाव में थोड़ी कमी आई है. हालांकि अभी फुटकर बाजार में 70 रुपये किलो टमाटर बिक रहा है, लेकिन धीरे-धीरे यह गिरावट जारी रहने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति पूरा कैरेट नहीं खरीद पाता है, इसलिए लोगों को फुटकर बाजार से ही टमाटर खरीदना पड़ता है.
क्या हैं अन्य सब्जियों के भाव
सब्जी व्यापारी अजीम खान के मुताबिक बाजार में नया माल आने की वजह से सब्जियों के भाव में गिरावट आ रही है. खीरा आठ रुपये किलो , करेला 15 रुपये किलो, मिर्ची 20 रुपये किलो, धनिया 25 रुपये किलो, लौकी 10 रुपये किलो, नींबू 30 रुपेय किलो, गिलकी 25 रुपये किलो, मेथी 25 रुपये किलो और तुरई 30 रुपये किलो के भाव से बिक रही है.
You Might Also Like
भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे, डिंडौरी में कोहरे की वजह से गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर लोग स्कूल-दफ्तर निकले
भोपाल भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे। डिंडौरी में कोहरे की वजह से गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर लोग स्कूल-दफ्तर...
राजगढ़ : भारत माता चौक पर आपत्ति के बाद भगवा हटाया, तिरंगा लहराया
राजगढ़ भारत माता चौक पर लहरा रहे भगवा झंडे पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति की। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने...
अभिजोजन अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित
भोपाल जनसंपर्क अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि भोपाल जिले के अभिजोजन अधिकारियों का अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति...
यूपी और पंजाब पुलिस ने मिलकर बड़ा एनकाउंटर किया, 3 आतंकी ढेर
पीलीभीत उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3...