डुमरी
झारखंड के बोकारो में डुमरी विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। आज नामांकन का आखिरी तारीख है। आज एनडीए और यूपीए प्रत्याशी नामांकन डुमरी उपचुनाव के लिए दाखिल करेंगे। यूपीए की तरफ से झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी उम्मीदवार हैं तो वहीं एनडीए की तरफ से आजसू की यशोदा देवी मैदान में हैं। दोनों ही प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल करेंगी। उम्मीद जाहिर की जा रही है कि दोनों ही धड़ों के कुछ वरिष्ठ नेता नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहेंगे। यह भी संभव है कि दोनों प्रत्याशी नामांकन से पूर्व शक्ति प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि पूर्व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है। वह यहां से लगातार 3 बार चुनाव जीते।
बेबी देवी को मिल चुका है मंत्रिपद
यूपीए गठबंधन की झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी राज्य की हेमंत कैबिनेट में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री हैं वहीं यशोदा देवी स्वर्गीय दामोदर महतो की पत्नी हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले महीने बेबी देवी को मंत्रिपद सौंपा था। दरअसल, उपचुनाव में मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने के इरादे से झामुमो के शीर्ष नेतृत्व ने ऐसा किया। स्वर्गीय जगरनाथ महतो की डुमरी विधानसभा क्षेत्र में अच्छी पैठ थी। मंत्री भी थे। उनके निधन से जनता की सहानुभूति भी महतो परिवार की तरफ है। वहीं उनकी पत्नी को मंत्रिपद देकर मुख्यमंत्री ने यह संदेश भी देने का प्रयास किया है कि डुमरी पर उनका खास ध्यान है। वहीं, आजसू की यशोदा देवी पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से दूसरे नंबर पर रही थीं।
डुमरी में झामुमो को सहानुभूति का सहारा
डुमरी उपचुनाव में जहां झामुमो को सहानुभूति लहर पर यकीन है तो वहीं एनडीए को यहां समीकरणों और आंकड़ों पर यकीन है। दरअसल, रामगढ़ उपचुनाव में बीजेपी और आजसू मतभेद भुलाकर साथ आए और इसका अपेक्षित परिणाम मिला। आजसू की सुनीता चौधरी चुनाव जीतीं। डुमरी में 2019 के विधानसभा चुनाव बीजेपी और आजसू अलग-अलग लड़ी थी। आजसू प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे। एनडीए को उम्मीद है कि साथ लड़े तो रामगढ़ वाली कामयाबी दोहराई जा सकती है। हालांकि, झामुमो उनके दावों को खारिज करती है।
You Might Also Like
कांग्रेस 24 दिसम्बर को झारखंड के सभी जिलों में आयोजित अम्बेडकर सम्मान मार्च का आयोजन करेगा
रांची. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव व झारखण्ड प्रभारी गुलाम अहमद मीर के निर्देशानुसार झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के...
तेजस्वी यादव ने ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा’ के दौरान भी सीमांचल के वोटरों को साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी
पटना बिहार में सीमांचल के नाम पर राजनीति खूब होती रही है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने 'कार्यकर्ता...
बिहार-मोतिहारी में करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण, भू-माफियाओं और स्थानीय प्रशासन का है तगड़ा गठजोड़
मोतिहारी। मोतिहारी में बेतिया राज की बहुमूल्य जमीनों पर अवैध कब्जे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।...
बिहार-पटना में कमीशन के लिए दवा दुकानदार और स्टाफ से मारपीट के बाद फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार और तीसरा फरार
पटना। पटना में अशोक राजपथ स्थित भोजपुर फार्मा में दुकानदार और उसके स्टाफ के साथ मारपीट और गोलीबारी के मामले...