अब लखनऊ में मृतक आश्रितों के नाम आसानी से दर्ज होगी प्रॉपर्टी, दाखिल-खारिज को लेकर नई व्यवस्था

लखनऊ
लखनऊ में सम्पत्ति मालिक के निधन की दशा में अब उनके आश्रितों के नाम दाखिल खारिज आसानी से होगा। सभी भाई बहन के सहमत होने पर जिसके नाम चाहेंगे उसके नाम अकेले दाखिल खारिज हो जाएगा। पहले सभी के नाम दाखिल खारिज होता था। बाद में अन्य भाई बहन जिसे चाहते थे उसे अपने हिस्से की सम्पत्ति गिफ्ट डीट करते थे।
एलडीए बोर्ड में फैसले के बाद नई व्यवस्था लागू की गई है। पहले पिता के निधन पर जितने भी भाई बहन होते थे सभी के नाम दाखिल खारिज होता था। भले सभी भाई बहन किसी एक नाम दाखिल खारिज करने का शपथ पत्र देते थे। फिर एलडीए उसे नहीं मानता था। सबके नाम दाखिल खारिज किया जाता था। बाद में अन्य भाई बहन जिसको चाहते थे उस भाई या बहन को गिफ्ट डीट करते थे। इससे अनावश्यक लोगों का पैसा खर्च होता था और भाग दौड़ करनी पड़ती थी। लेकिन अब सभी को प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति के सामने बयान देना होगा। बयान में अगर सभी किसी एक भाई या बहन के पक्ष में कहते हैं तो शपथ पत्र देने के साथ उसके नाम दाखिल खारिज हो जाएगा।
You Might Also Like
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने देश की पहली ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की दी सौगात
नोएडा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को नोएडा पहुंचे। दोनों नेताओं ने सेक्टर-81...
शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही राष्ट्र बनेगा शक्तिशाली- सीएम योगी
शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही राष्ट्र बनेगा शक्तिशाली- सीएम योगी ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत के सामर्थ...
मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने हेतु बैंकों से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही करायी जाए – डॉ संजय कुमार निषाद
मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने हेतु बैंकों से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही करायी जाए - डॉ...
प्रदेश को 4 नए आटोमेटिक टेस्ट स्टेशन की सौगात
प्रदेश को 4 नए आटोमेटिक टेस्ट स्टेशन की सौगात प्रदेश में कुल एटीएस की कुल संख्या हुई 14 ,वाहनों की...