खराब लाइफ स्टाइल और खानपान की वजह से आजकल पुरुष न सिर्फ सिर के बल्कि दाढ़ी-मूंछों पर भी छाई सफेदी के वजह से परेशान रहने लगे हैं। इसके लिए वो सिर बालों के अलावा अब दाढ़ी-मूछों के बाल को भी रंगने लगे है। हालांकि इसके लिए कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर अच्छे परिणाम देखे जा सकते हैं।
दाढ़ी-मूंछ के बालों को टेस्टेस्टेरॉन और डाइहाइड्रो टेस्टेस्टेरॉन (DTH) हॉर्मोन प्रभावित करते हैं। अगर इन हॉर्मोन को कंट्रोल करने वाले फूड खाए तो दाढ़ी-मूंछ के बाल घने होते हैं।
इनसे दाढ़ी-मूंछ के बालों की सफेदी भी दूर होती है। प्रोटीन, विटामिन C, विटामिन E और जिंक से भरपूर फूड खाने से दाढ़ी और मूंछ के बालों को सफेद होने से बचाता है। आयुर्वेद के अनुसार ऐसे भी काले और घने होते हैं। आइए जानते हैं दाढ़ी-मूंछ के बाल को घने और काले करने वाले फूड की लिस्ट।
आंवला और नारियल तेल
आंवला और नारियल तेल का इस्तेमाल भी दाढ़ी और मूंछो के बाल काला बना सकता है। दाढ़ी और मूंछो के बाल को काला करने के लिए सबसे पहले नारियल के तेल में आंवला डालकर उबाल लें। इसे तब तक उबालें जब तक नारियल तेल में, आंवला का रस पूरी तरह मिलकर इसे काला न बना दें। अब इसे रोज सुबह अपनी दाढ़ी और मूंछो में मालिश करके आप खुद ही इसके परिणाम देख सकेंगे।
पपीता-एलोवेरा खाएं
पपीता और एलोवेरा का इस्तेमाल करने से भी आपकी दाढ़ी और मूंछो के बाल काले बने रह सकते हैं। पपीता और एलोवेरा में जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह बालों को काला करने में बहुत कारगर होते हैं। इन्हें अपने फूड में शामिल करें। इसके अलावा पपीता का पेस्ट बनाकर इसमें एक चुटकी हल्दी और एक चमच्च एलोवेरा का जूस मिला लें। अब इसे दाढ़ी और मूंछो के बाल पर लगाकर आधे घंटे बाद धुल लें। हफ्ते में दो बार ऐसा करें आपको इसका असर दिखने लगेगा।
भृंगराज और अश्वगंधा
भृंगराज और अश्वगंधा की जड़ें बालों के लिए वरदान है। भृंगराज और अश्वगंधा का पेस्ट बना कर नारियल तेल में मिला लें और दाढ़ी और मूंछों के बालों की जड़ों में एक घंटे के लिए लगाए रखें. फिर बालों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो लें, इससे आपके सफ़ेद बाल काले होने लगेंगे।
अलसी का सेवन शुरु करें
दाढ़ी और मूंछो के बाल काले करने के लिए अलसी का सेवन करना शुरु करें। अलसी पाउडर में प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। जबकि प्रोटीन बालों को काला करने और उनकी ग्रोथ के लिए बहुत जरुरी होता है। इसलिए दाढ़ी और मूंछो के बाल काले करने के लिए एक गिलास दूध में अलसी पाउडर को मिलाकर इसका सेवन करें।
प्याज का रस
प्याज के रस का नियमित प्रयोग आपके सफेद बालों को काला करने में काफी असरदार साबित हो सकता है। कुछ दिनों के लिए नहाने से पहले अपने बालों में प्याज का पेस्ट या रस लगाए। इस प्रयोग से ना सिर्फ आपके सफेद बाल काले होने शुरू हो ही जाएंगे, बल्कि बालों में चमक आएगी और साथ ही बालों का गिरना भी रुक जाएगा।
अरहर की दाल खाएं और लगाएं
अब अरहर को और कच्चे आलू को पीसकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में सरसों का तेल मिलाएं और इसे चेहरे अपर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इससे दाढ़ी-मूंछ के बाल चमकदार और काले बनते हैं।
दाढ़ी-मूंछ की ग्रोथ के लिए ट्राय करें ये नुस्खा
कद्दू के बीजों का पीसकर उसमें सरसों का लेप, आंवला मिलाकर लगाने से दाढ़ी-मूंछ के बाल जल्दी बढ़ते हैं। साथ ही आंवला और अंडे को लगाने से भी दाढ़ी-मूंछ के बालों की ग्रोथ बढ़ती है। वे कच्चा नारियल खाना भी फायदेमंद मानते हैं।
You Might Also Like
इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 1 जनवरी से चलेगा WhatsApp
नई दिल्ली वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके आज के वक्त में करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं। लेकिन...
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...
पुराना iPhone इस्तेमाल करने वालो के लिए खुशखबरी, चेक करें किन iPhone को मिलेगा iOS 19 सपोर्ट
नई दिल्ली अगर आप पुराना iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि ऐपल के किन स्मार्टफोन मॉडल...
रोज रोटी खाकर बोर हो गए तो बनाएं ढाबे जैसी मिस्सी रोटी
रोजाना एक ही तरह का खाना खाने से बोरियत हो जाती है, है ना? आज हम आपके लिए लेकर आए...