रायपुर
मानसून अभी सूबे में सक्रिय है और दो दिनों से राजधानी में हो रही निरंतर वर्षा के कारण सभी प्रमुख मार्गों पर पानी भरा हुआ है। ऐसे में अमृत जल मिशन योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन अपने काम के स्तर की कहानी स्वंय बयां कर रही है।
गुरुवार की दोपहर में जब कुछ समय के लिये बारिश थम गई तो ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड के अंतर्गत आने वाले डंगनिया मोड़ के पास अमृत जल मिशन योजना के तहत बिछाई गई पाइप अचानक ही फूट गई और उसमें से पानी का फव्वारा फट पड़ा। सड़क पहले से ही पानी से लबालब और ऊपर से पाइप लाइन फूटने से आसपास का इलाका जलमग्न हो गया। पाइपलाइन फटने से दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
वार्ड पार्षद व योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा को जैसे ही इसकी सूचना मिली तत्काल वहां पहुंचे और नगर निगम दस्ते को तलब किया। निगम ज्ञानेश ने पहले डंगनिया पानी टंकी से होने वाले पानी सप्लाई को बंद करवाया और फिर जाकर पाइप लाइन को ठीक करने का काम शुरू हुआ।
उल्लेखनीय है कि अमृत जल मिशन योजना के तहत शहर के चारों तरफ पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है और कई जगहों पर कार्य अभी शुरू भी नहीं हुआ और जहां पर शुरू हो गया है वहां पानी की सप्लाई पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुई है। ऐसे में पाइप लाइन के लिये खोदे गये गढे भी जानलेवा साबित हो रहे हैं।
You Might Also Like
डिप्टी सीएम अरुण साव बोले – नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे
रायपुर छत्तीसगढ़ सरकार नगरीय निकाय चुनाव में बड़ा बदलाव करने जा रही है. अब राज्य में सभी शहरी निकायों के...
अंजय शुक्ल नगरीय निकाय चुनाव में बने गोबरा नवापारा के प्रभारी
रायपुर नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। हालांकि, चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी तक...
भाजपा चलाएगी सीजी में संविधान गौरव अभियान
रायपुर छत्तीसगढ़ में भाजपा संविधान गौरव अभियान चलाएगी. इसे लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान, पूर्व नेता प्रतिपक्ष...
जमीन विवाद को लेकर पत्रकार के मां, पिता और भाई की हत्या
सूरजपुर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां जमीन विवाद को लेकर पत्रकार के परिवार...