मध्य प्रदेश

प्रदेश के 5 लाख पेंशनर्स को बड़ी सौगात बढ़ सकता है DR, एक-दो दिन जारी होगा आदेश

42Views

भोपाल

मध्यप्रदेश के 5 लाख पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, लंबे समय से डीआर की इंतजार कर रहे पेंशनर्स को अब जल्द फायदा मिलने वाला है। सरकार एक-दो दिन में इसके आदेश जारी करेगी।

 मप्र का वित्त विभाग 5 प्रतिशत महंगाई राहत के आदेश जारी करेगा, जिससे पेंशनर्स की महंगाई राहत राशि 33 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगी। इससे उन्हें न्यूनतम 750 रुपए और अधिकतम 5 हजार रु. तक का फायदा मिलेगा।

आपको बता दें कि इसी साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है और ऐसे में शिवराज सरकार पेंशनर्स के बड़े वर्ग को नाराज नहीं करना चाहती। इसलिए पेंशनर्स का डीआर का मामला अटकता रहा है। लेकिन चुनाव से पहले इस पर सहमति बन गई।

 

admin
the authoradmin