मुंबई
राजकुमार राव और दुलकर सलमान की वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ‘राज और डीके’ निर्देशित एक्शन और कॉमेडी कहानी है। 2 मिनट 51 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक्शन और कॉमेडी से होती है। इसके बाद दिवंतग एक्टर सतीश कौशिक की आवाज सुनाई देती हैं। वह कहते हैं, गुलाबगंज की पावन धरती पर आपका स्वागत है।
इसी के साथ गांची के रोल में सतीश कौशिक नजर आते हैं। इसके बाद दुलकर सलमान एक फैमिली मैन के किरदार में नजर आ रहे हैं जो अर्जुन का रोल निभा रहे है और आखिरी में पाना टीपू यानी राजकुमार राव की एंट्री होती है । इसके अलावा गुलशन देवैया भी नजर आ रहे हैं वह आत्माराम के रोल में काफी इंटेंस दिख रहे हैं । पहली बार राजकुमार राव और दुलकर सलमान एक साथ पर्दे पर काम करते नजर आएंगे। दर्शकों को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। इस सीरीज में एक गैंगस्टर गिरोह के ईमानदार आॅफिसर के बदलने की कहानी है। तो वहीं राजकुमार का नया अंदाज देखकर उनके फैंस झूम रहे हैं।
ट्रेलर में सतीश कौशिक को देख एक बार फिर से उनकी यादे ताजा हो गई है और यह सीरीज उनके फैंस के लिए भी किसी सरप्राइज की तरह है। यह सीरीज 90 के दशक के अपराध और हिंसा की दुनिया दिखाती है। कहानी के साथ-साथ स्टारकास्ट को लेकर भी फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। यह सीरीज 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। राजकुमार राव और दुलकर सलमान के अलावा सीरीज में आदर्श गौरव, टीजे भानु और गुलशन देवैया लीड रोल में दिखाई देंगे। सीरीज कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा और थ्रिल का गजब जोड़ होने वाली है।
You Might Also Like
भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ की रिलीज डेट का ऐलान
मुंबई भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।...
‘बिग बॉस 18’ : शालिनी पासी ने घर के अंदर का अपना अनुभव किया शेयर
मुंबई 'बिग बॉस 18' की गेस्ट कंटेस्टेंट बनने के बाद 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' फेम शालिनी पासी 'वीकेंड...
‘महाभारत’ की कुंती, शफक नाज की हुई घुटने की सर्जरी
मुंबई 'महाभारत' में कुंती माता के रूप में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर शफक नाज ने फैंस के साथ एक...
एंजेलिना जोली के हाथों पर उभरी नसें, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रहीं वायरल
न्यूयॉर्क हॉलीवुड की खूबसूरत और अमीर एक्ट्रेसेस में शुमार एंजेलिना जोली के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं। वो एक्ट्रेस की...