साँईखेड़ा में दिव्यांग विद्यार्थियों का चिकित्सा मूल्यांकन शिविर आयोजित ,130 बच्चों का चिकित्सको ने किया परीक्षण
साँईखेड़ा
बीते बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विकासखंड साईंखेड़ा के सीएम राईज विद्यालय में कक्षा पहली से आठवीं तक के दिव्यांग छात्र छात्राओं हेतु विकासखंड स्तरीय चिकित्सकीय मूल्यांकन एवं उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन बीआरसी गिरीश पटैल के नेतृत्व में किया गया। इस शिविर में भाजपा मंडल साईंखेड़ा अध्यक्ष कीरत पटैल , जितेंद्र पटैल , सीएम राईज प्राचार्य चन्द्रकांत विश्वकर्मा, एपीसी अंजू शर्मा, बीएसी संदीप स्थापक ,मनीराम मेहरा, पवन राजौरिया, मनीष शंकर तिवारी, ने दिव्यांग छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को संबोधित किया।
शिविर में भोपाल एवं नरसिंहपुर से आगन्तुक चिकित्सकों की टीम एवं एलमिको जबलपुर समिति के चिकित्सकों द्वारा 130 दिव्यांग छात्र-छात्राओं की जांच उपरांत प्रमाण पत्र बनाने एवं उपकरण चिन्हांकन हेतु 46 दिव्यांग छात्रों के नाम चिन्हित किए। शिविर में एमआर किट हेतु 13, दृष्टिबाधित बच्चों हेतु 2 लो विजन किट का चिन्हांकन किया गया। इस शिविर में कक्षा पहली से आठवीं में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों का परीक्षण अस्थिबाधित, आंख, कान, नाक, गला एवं मानसिक रोग विशेषज्ञों द्वारा किया गया। जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर की एपीसी अंजू शर्मा एव प्रशासनिक अधिकारी डीडीआरसी डॉ राजेंद्र सोनी ने दिव्यांग छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं एवं उपकरणों के उपयोग से सभी अभिभावकों को परिचित कराया। शिविर में बीएसी संदीप स्थापक ने साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के दिव्यांग छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं के बारे में चर्चा की।
शिविर के कार्यक्रम का संचालन बीएसी पवन राजौरिया ने किया। शिविर में आये दिव्यांग बच्चों को भत्ता एवं भोजन के पैकिट प्रदान किए गए।इस शिविर के सफल आयोजन में डॉ दीपक कुमार, गौरव कुमार, प्रणेश मिश्रा, अंशु शुक्ला, कुलदीप पांडे, एमआईएस कोऑर्डिनेटर वेदप्रकाश राजपूत, एमआरसी संजय सिंह, विनोद पाटिल,प्रभारी एमआरसी प्रभात रूसिया, जन शिक्षक प्रशांत राय,प्रमोद पठारिया, नेपाल झारिया,सुरेन्द्र राजपूत, देवी सिंह कीर, प्रदीप मालवीय, अपसार खान, बनवारीलाल नागवंशी, सिराज अहमद सिद्दिकी, मधुसूदन पटैल, अनिल शर्मा , घनश्याम राजपूत, कृष्णपाल लोधी इत्यादि की सक्रिय उपस्थिति रही। उल्लेखनीय है कि शिविर का आयोजन जिला कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन एवं डीपीसी आर पी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में किया गया।
You Might Also Like
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में की प्रेस ब्रीफिंग
बाबा साहब की सामाजिक और राजनैतिक उपेक्षा करने वाली कांग्रेस बाबा साहब के नाम पर ढोंग कर रही है कांग्रेस...
बाबा साहब की सामाजिक और राजनैतिक उपेक्षा करने वाली कांग्रेस बाबा साहब के नाम पर ढोंग कर रही है: विष्णुदत्त शर्मा
- कांग्रेस और उसका टूलकिट गैंग अमित शाह जी के बयान को एआई से एडिट कर साजिश रच रहा है...
स्वास्थ्य मानकों में सुधार के लिए सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं के साथ जन-जागरूकता ज़रूरी : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
भोपाल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश के हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी सर्वोच्च...
पति का स्पर्म सुरक्षित रखने के लिए पत्नी की मांग, 4 माह पहले ही हुई थी शादी
रीवा एक युवती की सिर्फ 4 महीने पहले शादी हुई थी और एक्सीडेंट में पति की जान चली गई. पति...