उसलापुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय द्वारा संरक्षा सेमिनार

28Views

बिलासपुर

विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र, उसलापुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, संरक्षा विभाग (मुख्यालय) द्वारा संरक्षा सेमिनार आयोजित किया गया। संरक्षा सेमिनार में मुख्य संरक्षा अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, श्री प्रदीप कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस सेमिनार में प्रशिक्षण संस्थान के करीब 120 प्रशिक्षुओं एवं अनुदेशकों नें भाग लिया। सेमिनार में लोको पायलट द्वारा लाल सिगनल को पार करने की घटनाओं के कारणों एवं उसके निराकरणों के विषय में विस्तृत चर्चा हुई।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लाल सिगनल को आॅन में पार करने के कारण हुये दुर्घटनाओं का विस्तृत अध्ययन किया गया। लोको पायलट नें कार्य के दौरान होने वाले समस्याओं से संरक्षा विभाग को अवगत कराया। उप मुख्य संरक्षा अधिकारी (विद्युत) नें सेमिनार में अपनी बाते रखी। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य संरक्षा अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रदीप कुमार नें लोको पायलटों को संबोधित करते हुये बचने के उपाय बताए एवं उपाय पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। साथ ही उन्होने लोको पायलट को स्वस्थ रहने के लिए सही खान-पान एवं दैनिक जीवन में योग-व्यायाम को सामील करने की सलाह दी।

admin
the authoradmin