श्रम विभाग: 10 साल से बंद कल्याण मंडल का किया गठन, इंदौर के लोगों का बोलबाला
भोपाल
श्रम विभाग ने एन विधानसभा चुनाव के पहले दस साल से बंद पड़े मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल का गठन किया है। इसमें इंदौर के लोगों का बोलबाला है। कई संभागों में से तो एक भी सदस्य नहीं है और कहीं से नाममात्र के सदस्यों का चयन किया गया है।
श्रम विभाग ने मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल में भगवानदास गोंडाने को अध्यक्ष बनाया है। वे पहले मंडल में सदस्य रह चुके है। इस बार मंडल में जो प्रतिनिधि शामिल किए गए है उनमें इंदौर के लोगों का बोलबाला है। नियोजकों के कुल छह प्रतिनिधि है इन प्रतिनिधियों में इंदौर से भागीरथ कोच एंड मेटल फेब्रीकेटर के उप महाप्रबंधक नामा मुकुंद हरि, पीथमपुर से हजारगो इंडस्ट्रीज के संचालक अतुल खंडेलवाल जोकि पीथमपुर उद्योग संचालक संगठन के अध्यक्ष भी है उन्हें शामिल किया गया है। ये तीनों इंदौर से है। इनके अलावा रतलाम निवासी लघु उद्योग भारती के चंद्रप्रकाश आवतानी, निवाड़ी के केपी साल्वेक्स के सीएमडी आईके कोचर और रीवा से जयप्रकाश एसोसिएटस से अमित शर्मा शामिल किए गए है। भोपाल से भेल के कार्यपालन निदेशक को इसमें शामिल किया गया है। उज्जैन संभाग, चंबल संभाग, शहडोल संभाग, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग से किसी को भी शामिल नहीं किया गया है।
जो स्वतंत्र सदस्य बनाए गए है उनमें भी इंदौर के लोगों की संख्या अधिक है। इंदौर से श्रमायुक्त , संचालक कर्मचारी राज्य बीमा सेवा नंदा नगर इंदौर, तीन सामाजिक कार्यकर्ता भी केवल इंदौर से लिए गए है इनमें प्रताप करोसिया, अमृत जैन और श्यामसुंदर चौकसे शामिल है। इसके अलावा भोपाल से प्रमुख सचिव श्रम और जबलपुर से मंजूश्री चौरसिया को शामिल किया गया है।
कर्मचारियों के प्रतिनिधि में ग्वालियर से भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपमहामंत्री अरविंद मिश्रा, कटनी से भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री कमलेश पटेल, टीकमगढ़ से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की महामंत्री संगीता श्रीवास्तव, भोपाल से इंटक के अध्यक्ष आरडी त्रिपाठी, एनएपआईटीयू से दीपक जायसवाल और ग्वालियर से सेंटर आॅफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स के राष्टÑीय अध्यक्ष दीपक जायसवाल शामिल किए गए है।
You Might Also Like
सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत के बाद रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप लिया
रतलाम रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस...
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त...
नाथ संप्रदाय ने दुनिया को योग का वास्तविक अर्थ समझाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दुनिया के सभी देश, भारत की सनातन संस्कृति को समझने की...
कर्मचारी क्रिकेट क्लब और हंस फाउंडेशन के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच
सिंगरौली राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में कर्मचारी क्रिकेट क्लब और हंस फाउंडेशन के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन किया...