Latest Posts

छत्तीसगढ़

अगले साल छात्रसंघ चुनाव कराये जाने के सीएम ने दिए संकेत

29Views

रायपुर

सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को एनसएयूआई के युवा वोटरों से संवाद के कार्यक्रम में कहा कि सरकार छात्र आयोग के गठन पर विचार करेगी। उन्होंने युवाओं से मतदान करने की अपील की। श्री बघेल ने कहा कि अगले साल छात्रसंघ के चुनाव भी कराए जाएंगे।

दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में फर्स्ट वोटर कार्यक्रम में आज सीएम बघेल युवाओं से संवाद कर रहे थे। युवाओं से सीएम ने कहा अभी कका जिंदा है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने वोट डालने के अधिकार को 21 से घटाकर 18 की। आप ये मत कहिए कि हमें राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले एनएसयूआई अध्यक्ष ने एक कैंपेन चलाया था- हम बदलेंगे राजनीति- जिसका प्रभाव पड़ा है। देश की राजनीति में युवाओं ने ही परिवर्तन किया है।

सीएम ने कहा कि आज लड़ाई दूसरी है, आज हमें अंग्रेजों की विचारधारा के चलने वालों से लड?ा है। मणिपुर में आज कई घरों को जला दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये नफरत व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी से आई है। देश में हिंसा की कोई जगह नहीं है। सीएम बघेल ने युवाओं को पुस्तक पढने और व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी से दूर रहने की नसीहत दी। कार्यक्रम में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, और प्रदेश के एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

admin
the authoradmin