All Type Of Newsमध्य प्रदेशराज्य

मप्र में तेजी से बढ़ रहा आंखों में कंजक्टिवाइटिस

बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

64Views

विशेषज्ञों ने कहा एक दूसरे से फैल रहा इंफेक्शन

भोपाल। मप्र में बदलते मौसम में हर साल बारिश में आंखों के संक्रमण देखने को मिलते है इस बार यह संक्रमण तेजी से हर उम्र के लोगो मे फैल रहा है। उमस और बारिश की वजह से आंख में इन्फेक्शन Conjunctivitis की समस्या से जूझ रहे मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। आंखों में वायरल और बैक्टीरियल दोनों तरह के इन्फेक्शन के बढ़ते हुये मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।

वजह यह भी है कि भोपाल के जिला अस्पतालों में ही हजारों प्रकरण सामने आए है। शहर के मुख्य जिला अस्पताल की बात की जाए यहां एक दिन पिछले पांच दिनों 550 मरीज आंख के इलाज के लिए आए, जिसमें करीब 450 से अधिक मरीजों को आंखों कंजक्टिवाइटिस इन्फेक्शन देखने को मिला। जिसमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी तरह के मरीज आ रहे हैं। यह बहुत तेजी से फैल रहा है। हाल ही में कई ऐसे मरीज भी आए हैं, जो एक दिन पहले ही दिखाकर गए थे अगले दिन पूरे परिवार को इन्फेक्शन हो गया।

यह है वजह
वजह बारिश के मौसम में आद्रता की वजह से और कभी धूप कभी पानी की वजह से वातावरण में कई तरह के कीटाणु हवा और पानी में पनपने लगते है । जिन लोगो की इम्युनिटी कम होती है जैसे बच्चों और बूढ़ो में या फिर जो लोग बाहर सफऱ करते है या पानी मे भीग जाते है उन लोगो को इन कीटाणुओं से गले और आंखों में संक्रमण का खतरा रहता है। और फिर यह संक्रमण परिवार के दूसरे लोगो और साथ काम करने वाले लोगो को फैलता है।

यह हैं लक्षण
आंखों में कंजक्टिवाइटिस होने से सूजन, दर्द , लालिमा एवम पानी आता है कुछ लोगो मे कीचड़ भी। कई बार यह सिर्फ एक आंख या फिर एक के बाद दूसरी आंख में या फिर दोनों आंखों में एक साथ अचानक से होता है और मरीज़ को लगातार आंखों में चुभता रहता है, लाइट में आंख नही खोल पता है और सिर में दर्द भी हो सकता है। इसकी मुख्य वजह वायरस है, जो अक्सर शुरू के 2 से 3 दिन में बढ़ता है और फिर 5 से 7 दिन में ठीक होता है।

रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश
1. अपनी आंखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोये।
2. संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवल, तकिया आई ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुऐं घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें।
3. स्विमिंग पूल तालाबों के प्रयोग से बचे।
4. कांटेक्स लेंस पहना बंद करें और अपने नेत्र चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही फिर इसे शुरू करें।
5. आँखों के सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग न करें।
6. साफ हाथों से अपनी आंखों के आस-पास किसी भी तरह के स्त्राव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोयें उपयोग किये गये कपड़े को गर्म पानी से धोलें।
7. यदि आँखों में लालिमा हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श लें डाक्टर के सलाह के बिना कोई भी ड्रॉप का उपयोग न करें।

 

admin
the authoradmin