छत्तीसगढ़

साध्वी शुभंकरा का मंगल प्रवेश 28 को, चातुर्मास समिति गठित

45Views

रायपुर

एमजी रोड स्थित दादाबाड़ी में साध्वी शुभंकरा आदि ठाणा 4 चातुर्मास वषार्वास करेंगी। इसके लिए उनका मंगल प्रवेश 28 जून को सुबह 7:30 बजे होगा। बुधवार को सुबह 5.45 से 6.45 बजे तक स्वाध्याय, 8.45 से 9.45 बजे तक प्रवचन होगा। सुबह 10 से 11 बजे तक फिर स्वाध्याय और दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक सूत्र एवं अर्थ के लिए निर्धारित किया गया है। दादाबाड़ी में चातुर्मास समिति का गठन किया गया है। समिति के संरक्षक हरीश डागा, अध्यक्ष सुशील कोचर, उपाध्यक्ष पारस पारख, महासचिव नवीन भंसाली और कोषाध्यक्ष प्रशांत लुनिया को चुना गया है।

admin
the authoradmin