मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री जी का लालपुर का कार्यक्रम संभावित भारी वर्षा को देखते हुए स्थगित

35Views

प्रधानमंत्री जी के आगमन की नई तिथि शीघ्र तय होगी: मुख्यमंत्री चौहान
भोपाल के सभी कार्यक्रम यथावत रहेंगे

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार, 27 जून को भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए प्रधानमंत्री जी ने लालपुर और पकरिया के दौरे को फिलहाल स्थगित किया है। लालपुर में लाखों नागरिक कार्यक्रम में पहुँचने वाले थे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने पर उन्हें वर्षा के कारण होने वाली संभावित परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री जी का यह कार्यक्रम स्थगित हुआ है। प्रधानमंत्री जी चाहते हैं कि भारी वर्षा के कारण नागरिकों को परेशानी न हो, उनके आगमन की नई तिथि शीघ्र ही तय होगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। भोपाल के 27 जून के सभी कार्यक्रम यथावत रहेंगे।

 

admin
the authoradmin