छत्तीसगढ़

मेमू/पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन अब गेवरा रोड स्टेशन तक

40Views

बिलासपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा गेवरा रोड स्टेशन क्षेत्र के यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु 02 जोड़ी मेमू/पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों के परिचालन का विस्तार गेवरा रोड स्टेशन तक किया जा रहा है 7 अब ये गाड़ियां गेवरा रोड स्टेशन से/तक चलेगी। इस सुविधा की उपलब्धता से इस क्षेत्र के लोगों को गेवरा रोड स्टेशन से ही यात्रा करने की सुविधा प्राप्त होगी।

गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड पैसेंजर स्पेशल का परिचालन बिलासपुर से  23 जून से आगामी सूचना तक गेवरा रोड स्टेशन तक किया जाएगा यह गाड़ी बिलासपुर से 09.35 बजे छूटेगी तथा 11.35 बजे कोरबा एवं 12.00 बजे गेवरा रोड स्टेशन पहुंचेगी। शेष स्टेशनों में इसकी समय सारिणी यथावत रहेगी

गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गेवरा रोड से 23 जून से आगामी सूचना तक किया जाएगा। यह गाड़ी गेवरा रोड से 13.10 बजे छूटेगी तथा 13.30 बजे कोरबा एवं 15.40 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी। शेष स्टेशनों में इसकी समय सारिणी यथावत रहेगी।
गाड़ी संख्या 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रायपुर से 23 जून से आगामी सूचना तक गेवरा रोड स्टेशन तक किया जाएगा। यह गाड़ी रायपुर से 13.50 बजे छूटेगी तथा 17.00 बजे बिलासपुर, 19.05 बजे कोरबा एवं 19.30 बजे गेवरा रोड स्टेशन पहुंचेगी। शेष स्टेशनों में इसकी समय सारिणी यथावत रहेगी।

गाड़ी संख्या 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गेवरा रोड से 24 जून से आगामी सूचना तक किया जाएगा।यह गाड़ी गेवरा रोड से 06.30 बजे छूटेगी तथा 06.45 बजे कोरबा, 08.50 बजे बिलासपुर एवं 11.25 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी।शेष स्टेशनों में इसकी समय सारिणी यथावत रहेगी।

admin
the authoradmin