छत्तीसगढ़

गायक जाकिर हुसैन का दुखद निधन

40Views

रायपुर

इंडियन आइडल फेम जाकिर हुसैन का हृदयाघात की वजह से निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। कोरबा अंचल के प्रसिद्ध गायक कलाकार अमूल स्टार वाइस आफ इंडिया फेम मोहम्मद जाकिर हुसैन का मंगलवार को एक निजी अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया। अपनी आवाज के जादू से लोगों के दिलों में राज करने वाले जाकिर हुसैन परिवार के साथ बिलासपुर गए हुए थे।

बिलासपुर आये हुए जाकिर हुसैन का यहा अचानक उनकी तबीयत कुछ बिगड़ी और थोड़ी देर में अंतिम सांस ले ली। कुछ समझ पाते उसके पहले ही बताया जा रहा है कि उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा था। वह अपने पीछे पत्नी और बच्चों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक चार रानी रोड धनवार पारा स्थित निवास पर उनका पार्थिव देह सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

admin
the authoradmin