भाजपा के दिग्गज मोदी सरकार की योजनाओं को 30 जून तक मप्र में पहुंचाएंगे घर-घर तक
भोपाल.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर 30 जून तक भाजपा नेता केंद्रीय योजनाओं को लेकर घर- घर जा रहे हैं। इस दौरान प्रदेशभर में कार्यकर्ता सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, हितग्राही सम्मेलन, पत्रकारवार्ता जैसे अनेकों आयोजन किए जाएंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य बीते नौ सालों में मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों और जनहित योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है। एक जून से शुरू हुए इस अभियान के अंतिम 10 दिनों में हर नेता, हर जनप्रतिनिधि, हर कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचेगा और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएगा।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण हुए हैं। सुशासन एवं गरीब कल्याण की योजनाओं से प्रत्येक घर में जो कार्य हुए हैं उसे लेकर केंद्र सरकार ने गरीबों का जीवन बदलने का अभियान लिया है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राही हमारी ताकत हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के प्रत्येक घर में जनसंपर्क किया जा रहा है। इस अभियान में प्रत्येक बूथ को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता जनसंपर्क में जुटें हैं।
प्रदेश संगठन महामत्री हितानंद ने कहा कि मोदी जी के नौ सौल बेमिसाल हैं। इन नौ सालों में सरकार की जनहितैषी योजनाओं ने प्रदेश की दिशा और दशा बदलने का काम किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्के आवास बनाकर दिए जा रहे हैं। किसानों के खातों में राशि भेजी जा रही है। देश के 80 करोड़ जरूरतमंदों को राशन का वितरण नियमित रूप से हो रहा है। केन्द्र व प्रदेश की हर योजना आमजन का जीवन बदलने का काम कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से केंद्र और प्रदेश की जनहितैषी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
You Might Also Like
सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत के बाद रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप लिया
रतलाम रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस...
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त...
नाथ संप्रदाय ने दुनिया को योग का वास्तविक अर्थ समझाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दुनिया के सभी देश, भारत की सनातन संस्कृति को समझने की...
कर्मचारी क्रिकेट क्लब और हंस फाउंडेशन के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच
सिंगरौली राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में कर्मचारी क्रिकेट क्लब और हंस फाउंडेशन के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन किया...