मेरठ में पुलिसवाला बन रोडवेज बस में चढ़े बदमाश, सर्राफ से लूट लिया दो लाख का सोना

मेरठ
मेरठ के मेट्रो प्लाजा के पास बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस इंस्पेक्टर बनकर रोडवेज बस में चेकिंग के बहाने सर्राफा व्यापारी से सवा दो लाख रुपये का सोना, जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सर्राफा व्यापारी को शक हुआ तो बैग चैक किया। बैग में रखे सोना, जेवर और हजारों रुपये की नकदी गायब था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। व्यापारी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ देहली गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
घटना शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। बड़ौत निवासी सर्राफा व्यापारी राजकुमार वर्मा मेरठ के शहर सर्राफा बाजार में शनिवार सुबह सोना खरीदने आए थे। वह बड़ौत जाने को दोपहर मेट्रो प्लाजा के पास रोडवेज बस में सवार हुए। इसी बीच बाइक सवार दो युवकों ने मेट्रो प्लाजा के सामने बस रुकवा ली। उन्होंने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर बस में सवार लोगों की चेकिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी का बैग चेक किया और बातों में फंसा लिया। उनके बैग में रखा ढाई लाख का सोना व सोने से बने जेवर व नकदी गायब कर दी। इसके बाद बाइक पर सवार होकर दिल्ली रोड की तरफ चले गए। थोड़ी देर में शक होने पर सर्राफा व्यापारी ने बैग चेक किया तो उसमें रखा सोना व हजारों रुपये गायब थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी खंगाले, लेकिन आरोपियों को पकड़ नहीं पाई।
ईरानी गैंग पर गहराया पुलिस का शक
इससे पहले भी शहर में अन्य जिलों से आए सर्राफा व्यापारी के साथ ईरानी गैंग के सदस्य पुलिस कर्मी बताकर उनके साथ लूट कर चुके हैं। 22 जनवरी 2020 में तत्कालीन एसएसपी अजय साहनी ने इरानी गैंग के सदस्य पिता निसार व उसके बेटे आफरीदी को गिरफ्तार करके कई लूट की घटनाओं का खुलासा किया था। उनके पास से दरोगा की वर्दी भी मिली थी। पुलिस से पूछताछ में इन दोनों ने बताया था कि इनकी पुश्तें मूलरुप से ईरान की हैं। मध्यप्रदेश, यूपी के फर्रुखाबाद और जौनपुर में ईरानियों के डेरे हैं। दिन भर ये पिता-पुत्र अपनी मोटरसाइकिल से रेकी करते थे। और पुलिस बनकर लूट लेते थे। सर्राफा व्यापारी ने चेकिंग के दौरान बदमाशों को पुलिसकर्मी समझकर उन्हें बैग में रखी मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा यह मिठाई उन्होंने मेरठ से खरीदी है।
बुलियन ट्रेडर्स ने की खुलासे की मांग
बड़ौत के सर्राफा व्यापारी के साथ सोना लूटने की घटना के बाद मेरठ बुलियन ट्रेडर्स के महामंत्री विजय आनंद का कहना है कि मेरठ में ईरानी गिरोह की दस्तक हो गई है। यह सोना भी उन्होंने पुलिस बनकर लूटा है। उन्होंने उसे बस से उतारा और कहा कि वह उन्हें बार बार आवाज दे रहे हैं। वह अपनी चेकिंग कराए। उन्होंने जल्द खुलासे की मांग की है।
You Might Also Like
‘जीवन दान योजना’ से मिलेगी 5 लाख तक की मदद, UP के शिक्षक उठाएंगे इलाज का खर्च
लखनऊ उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। अब गंभीर बीमारी की स्थिति में उन्हें आर्थिक...
15 अगस्त से पहले यूपी को तोहफा: लखनऊ-जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी
लखनऊ 15 अगस्त से पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को वंदे भारत की नई सौग़ात मिल सकती है। लखनऊ...
बेटी पर ज्यादा इनाम! योगी सरकार दे रही है 25 हजार रुपये, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया
लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक जनकल्याणकारी पहल की है। यह पहल गरीब और श्रमिक वर्ग के लिए...
UP में कांग्रेस की नई चाल: 8 अगस्त से निकलेगी ‘जय हिंद यात्रा’
लखनऊ भाजपा के घर-घर तिरंगा अभियान के बीच कांग्रेस ने जय हिंद यात्रा निकालने का फैसला किया है। अखिल भारतीय...