Latest Posts

छत्तीसगढ़

शिक्षक के घर चोरों का धावा आभूषण सहित एक लाख लेकर फरार

37Views

जांजगीर चाम्पा

शनिवार की मध्य रात्रि में चोरों ने गुरूदास नगर में एक मकान में धावा बोला और वृद्धा को बंधक बनाकर अन्य सदस्यों से मारपीट कर सोने-चांदी के आभूषण सहित घर में रखे नगद रुपए लेकर फरार हो गये। लूट का शिकार हुए पीड़ित परिवार ने लुटेरों की संख्या पांच बताई जो हथियारों से लैस भी थे।

लूट की यह घटना जिले के अकलतरा नगर में शनिवार के मध्य रात्रि की अकलतरा के वार्ड 5 गुरु घासीदास नगर में रहने वाले शिक्षक किशोर देवांगन के घर की बताई जा रही है। घटना के संबंध में शिक्षक किशोर देवांगन ने पुलिस को जानकारी दी कि रात 5 से अधिक अज्ञात लोगों  ने शनिवार की रात उनके  लोग घुस आए । इन लोगों ने मेरे  कमरे को बाहर से बंद कर बुजुर्ग मां को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया, साथ ही बुजुर्ग मां के साथ मारपीट भी की। जिसके बाद घर के आलमारी की तलाशी ली और आलमारी में रखे सोना चांदी के जेवर समेत डेढ़ लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि चोरों ने रात 3 बजे दरवाजा का चिटकनी तोड़ कर मां के कमरे में प्रवेश किया और दूसरे कमरे में सो रहे बेटे को बंद कर दिया था,आरोपी पीछे साइड से घर के भीतर घुसे थे।

admin
the authoradmin