इस डेट से करें पटना-रांची वंदे भारत से सफर, PM करेंगे उद्घाटन; किस स्टेशन पर कब पहुंचेगी
पटना
रेलवे 27 जून से पांच रेल रूट पर वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा। ओडिशा में दो जून को ट्रेन हादसे के बाद यह वंदे भारत का पहला उद्घाटन कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इन सेमी हाईस्पीड ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर रूट पर ये पांच ट्रेनें चलेंगी। रेल मंत्रालय ने ओडिशा हादसे के बाद मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया था। यह पहला मौका होगा, जब पांच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन एक ही दिन शुरू होगा। पूमरे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार को पटना से इस ट्रेन का एक और ट्रायल रन किया जा रहा है।
रांची से पटना के लिए चलेगी उद्घाटन स्पेशल
पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम रांची में होगा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दिन 11 बजे यह उद्घाटन कार्यक्रम तय है। उस दिन जिन पांच ट्रेनों का उद्घाटन होना है, उनमें रांची-पटना वंदे भारत तीसरे नंबर पर है। रांची से पहले दिन यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल बनकर चलेगी। उसके अगले दिन से यह ट्रेन पटना से हटिया और हटिया से पटना नियमित रूप से चलेगी।
राजेन्द्रनगर में ही होगा प्राथमिक मेंटेनेंस
इस ट्रेन का प्राथमिक मेंटेनेंस राजेन्द्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में होगा। यानी मंगलवार को इस ट्रेन का पूरी तरह मेंटेनेंस का जिम्मा दानापुर डिवीजन का होगा। यह दानापुर डिवीजन से संचालित होने वाली ट्रेन मानी जाएगी। इसका सेंकेंडरी मेंटेनेंस रांची में होगा।
आज पटना हटिया के बीच ट्रायल रन हुआ
रविवार को इस ट्रेन का एक बार फिर ट्रायल रन किया गया। इसकी स्पीड और इसकी परिचालन की स्थिति जांची गई। रविवार 18 जून को यह ट्रेन सुबह 7.00 बजे पटना से हटिया के लिए ट्रेन को रवाना किया गया।
पटना-हटिया वंदे भारत एक्सप्रेस
औसत गति- 60.78 किमी प्रतिघंटे
यात्रा समय- 6.20 घंटे
28 जून से निर्धारित समय सारणी, पटना से रांची(हटिया)
पटना- 7.00 बजे
जहानाबाद- 7.35 बजे
गया- 08.25 बजे
कोडरमा- 9.35 बजे
हजारीबाग- 10.33 बजे
बरकाकाना- 11.35 बजे
मेसरा- 12.20 बजे
रांची- 1.00 बजे
हटिया- 1.20 बजे
हटिया-पटना वंदे भारत ट्रेन
औसत गति- 61.60 किमी प्रति घंटे
यात्रा समय- 6.15 घंटे
हटिया- 15.55 बजे शाम
रांची- 16.10 बजे
मेसरा- 16.35 बजे
बरकाकाना- 17.30 बजे
हजारीबाग- 18.30 बजे
कोडरमा- 19.23 बजे
गया- 20.45 बजे
जहानाबाद- 21.28 बजे
पटना जंक्शन – 20.10 बजे
You Might Also Like
झारखण्ड-हाईकोर्ट का डीजीपी को निर्देश, ‘जब्त नशीली दवाओं के नमूने लेने एसओपी बनाएं’
पूर्वी सिंहभूम। झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में पकड़ी जाने वाली दवाओं को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता को सख्त निर्देश दिए...
झारखण्ड-दो नक्सलियों को NIA कोर्ट ने सुनाई 15 साल की जेल, हथियार और गोला-बारूद किए थे जब्त
रांची। एनआईए अदालत ने 2012 के सीपीआई (माओवादी) हथियार और गोला-बारूद जब्ती मामले में दो लोगों प्रफुल्ल मालाकार और अनिल...
बिहार-आरा में घर में घुसकर युवक को एक दर्जन से ज्यादा गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत
आरा. आरा के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर में...
बिहार-बेतिया में तेज रफ्तार कार से एकाएक टकराईं दो मोटरसाइकिलें, एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर
बेतिया। बेतिया के लौरिया प्रखंड के नेशनल हाईवे-727 सिसवनिया के पास रविवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां...