All Type Of Newsप्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

लाड़ली बहनों के घर खुद स्वीकृति पत्र लेकर पहुंचे शिवराज

कहा, बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी लाड़ली बहना योजना

112Views

राजधानी के दुर्गा नगर जाकर योजना के संबंध में की चर्चा

भोपाल, #ekhulasa। लाड़ली बहनों को शिवराज सिंह चौहान ने खुद स्वीकृत पत्र वितरित किया। वह राजधानी के नेवरी स्थित दुर्गा नगर स्थित झुग्गी क्षेत्र के घरों में पहुंचे थे। जहां उन्होंने योजना के संदर्भ में बहनों से चर्चा की और बताया कि यह योजना बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी। मुख्यमंत्री ने यह स्वीकृत पत्र श्रीमती शीतल महावर, श्रीमती सुषमा रायकवार, श्रीमती कांति पाल, श्रीमती सुनीता लोवंशी और श्रीमती उम्मेदी बाई को प्रदान किए हैं।

इस दौरान बहनों से सुख-दुख की बातें करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वास जताया कि मेरी बहनें आत्मविश्वास से भरी रहें और आत्मसम्मान से जियें, इसलिए मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन किया गया है। यह योजना न सिर्फ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बनेगी बल्कि बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहन भी बनेगी। बातचीत के दौरान श्रीमती सुनीता लोवंशी ने बताया कि योजना से मिलने वाले पैसे, वे अपनी बेटी की पढा़ई पर खर्च करेंगी। यहां श्रीमती उम्मेदी बाई के पेरालिसिस से प्रभावित परिजन के इलाज के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए हैं।

सवा करोड़ को बनेगा योजना का लाभ
योजना के तहत प्रदेश की करीब सवा लाख बहनों कोL सरकार लाभांवित करेगी। इनके खाते में प्रतिमाह एक हजार रूपये के मान से 12 हजार रूपये साल में ट्रांसफर किये जाएंगे। यह राशि स्वीकृत खातों में 10 जून से खातों में आना शुरू हो जाएगी।

ताकि दफ्तर के चक्कर न लगाने पड़े
मुख्यमंत्री ने स्वीकृत प्रमाण पत्र पहुंचाने के पीछे उद्देश्य यह बताया कि हम सभी मिलकर बहनों तक स्वीकृति पत्र पहुंचाएंगे ताकि बहनों को दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े और परेशान न होना पड़े। मंत्री, सांसद और विधायक विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

8 जून को होंगी लाड़ली बहना ग्राम सभाएं
योजना के हितग्राहियों को लाभाविंत करने प्रदेश भर में 8 जून को लाड़ली बहना ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान भजन, मंगल-गीत और लाड़ली बहना गीतों की प्रस्तुति भी होगी। कुछ जिलों में योजना पर केन्द्रित प्रभावशाली नुक्कड़ नाटकों के मंचन की भी योजना बनाई गई है।

admin
the authoradmin