अहमदनगर
जिन बांध (Dam) को बनने में 53 साल लग गए,आज यानी 31 मई 2023 को आखिरकार उसकी शुरुआत हो जाएगी। महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस बुधवार को इसकी शुरुआत करेंगे। नीलवंडे बांध (Nilwande dam) के उद्घाटन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर लोगों की उत्सुकता अधिक हैं, क्योंकि इसे पूरा होने में 53 साल का वक्त लग गए। इस डैम की मदद से अहमदनगर के छह सूखे इलाकों में पानी की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। आपको जानकर हैरानी होगी जिस बांध के बनने से अहमदनगर और नासिक के सिन्नौर के इलाकों में पानी की दिक्कत को दूर होने वाली है, उसे बनाने में इतना लंबा वक्त लग गया।
1970 में मिली थी प्रोजेक्ट की मंजूरी
साल 1970 अहमदनगर के म्हलादेवी गांव में इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिली थी। इस प्रोजेक्ट के लिए 7.9 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया था। डैम की होल्डिंग कैपेसिटी 11 TMC तय की गई। प्रोजेक्ट से जुड़ी सारी चीजें फाइनल थी, लेकिन नौ सालों तक फाइल बंद पड़ी रही। साल 1979 में परियोजना को म्हलादेवी गांव से शिफ्ट करके नीलवंडे में स्थानांतरित कर दिया गया था। बांध (Dam) की होल्डिंग कैपेसिटी 11 TMC से घटाकर 8.52 टीएमसी कर दिया गया। होल्डिंग कैपेसिटी घट गई, लेकिन बजट बढ़ गया।
होती रही देरी, बढ़ता रहा बिल
नीलवंडे डैम प्रोजेक्ट का काम शुरू नहीं हुआ। प्रोजेक्ट में देरी हो रही थी और प्रोजेक्ट का बजट लगातार बढ़ रहा था। लंबे इंतजार के बाद साल 2014 में इस बांध का काम पूरा हुआ। प्रोजेक्ट की कॉस्टिंग 5177 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। यानी जो काम 7.9 करोड़ रुपये में होना था, वो लेट लतीफी की वजह से 5169 करोड़ रुपये बढ़कर 5177 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। साल 2014 में बांध का काम तो पूरा हो गया , लेकिन नहर नेटवर्क का काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है। ये पूरा प्रोजेक्ट बांध और नहर नेटवर्क के साथ 182 किमी में फैला है।
125 गांवों की समस्या होगी खत्म
भले ही बांध को बनने में 53 साल लग गए, लेकिन ये बांध कई गांवों में पानी की समस्या को दूर करेगा। 68000 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई की समस्या खत्म हो जाएगी। इस बांध के शुरू होने से नासिक और अहमदनगर के बीच के 125 गांवों में पीने के पानी की समस्या खत्म हो जाएगी। नीलवंडे डैम प्रोजेक्ट देश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जहां छोटे डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए पाइप्ड नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। हालांकि इसे प्रयोग में लाने के लिए तीन साल और लगेंगे।
You Might Also Like
PM-Kisan योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को, किसानों के खातों में आएंगे ₹2000
नई दिल्ली पीएम मोदी देशभर के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. केंद्र सरकार अगस्त के पहले...
ट्रंप अब ट्रेड डील में भी मोदी को दबाएंगे : राहुल गांधी का तीखा हमला
नई दिल्ली ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच अचानक हुए सीजफायर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम...
रिटायरमेंट से ठीक पहले दया नायक को प्रमोशन, मुंबई पुलिस ने 48 घंटे पहले दिया सम्मान
मुंबई मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच में सीनियर इंस्पेक्टर दया नायक को रिटायरमेंट से 48 घंटे पहले डिपार्टमेंट ने प्रमोशन...
लद्दाख में सैन्य वाहन पर चट्टान गिरने से हादसा, एक अधिकारी सहित तीन शहीद
लद्दाख लद्दाख के दुरबुक इलाके में भारतीय सेना की एक गाड़ी के ऊपर अचानक चट्टान गिर गई। इस हादसे में...