मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री चौहान ने नीम, अमरूद और मौलके पौधे लगाए

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  स्मार्ट उद्यान में नीम, अमरूद और मौलके पौधे लगाए। अभय सिंह चौहान, मनोज चतुर्वेदी ने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सतीश टेवरे, डॉ. कल्पना, सुपहल रूशैल ने भी पौध-रोपण किया। शाजापुर एवं इंदौर के सोम जी परमार, कमल चौधरी, निलेश पाटीदार और विवेक वर्मा भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

 

admin
the authoradmin