जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जंतर- मंतर पर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। इसके पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीते दिनों प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलने दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे थे।
दरअसल रविवार को जंतर-मंतर पर बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वो संसद की तरफ कूच कर रहे थे। प्रदर्शनकारी पहलवानों को पुलिस ने एक बस में बैठाया और उनसे खराब व्यवहार किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पहलवानों के साथ किए गए खराब व्यवहार का वीडियो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है दिल्ली में कहीं त्योहार, कहीं लाठियों की बौछार, शर्म करो…’।
क्या हुआ
रविवार की सुबह जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने नए संसद भवन की तरफ कूच कर दिया, क्योंकि नए संसद भवन की तरफ ही पहलवानों की ओर से महिला पंचायत का आयोजन किया था। वहीं, दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को रुकने की हिदायत दी. पुलिस की ओर से पहलवानों को बताया कि आज नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह है।
जनवरी से चल रहा प्रदर्शन
पहलवानों ने पहले जनवरी में विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन बाद में यह आश्वासन दिया कि सरकार मामले की जांच करेगी और डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया गया था.
You Might Also Like
मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं। यह संपत्तियां प्रदेश...
मुख्यमंत्री साय ने नवागढ़ में 209 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नवागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय पंथी नृत्य एवं गुरू घासीदास लोककला महोत्सव के समापन समारोह...
टूरिस्ट डेस्टिनेशन मांडू में दिन दहाड़े युवक की हत्या, इस घटनाक्रम से पर्यटन नगरी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े
मांडू शनिवार को मांडू में जामा मस्जिद चौक से लगे मुख्य चौराहे पर फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े युवक की हत्या...
छत्तीसगढ़ में ’टीबी मुक्त भारत अभियान’ पूरी मुस्तैदी से संचालित: मुख्यमंत्री साय
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा की अध्यक्षता में अभियान की समीक्षा के लिए आयोजित वर्चुअल बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री...