All Type Of Newsप्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

सर्चिंग के दौरान मप्र के जंगल में मिली विस्फोटक सामग्री

पुलिस को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने जंगल में छुपा रखी थी जिलेटिन राड

53Views

भोपाल। मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान को लगातार सफलता मिलते जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस ने सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री को जब्त करने की कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि सोमवार को मलाजखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत टिमकीटोला के जंगल में सर्चिंग टीम सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान सर्चिंग टीम को जंगल में नक्सली विस्फोटक सामग्री का संदेह होने पर उन्होंने सावधानी बरतते हुए सर्चिंग शुरू की तो उन्हें पुलिस पार्टी पर नुकसान पहुंचाने व उनकी हत्या करने की नियत से डंप किए गए विस्फोटक पदार्थ को जब्त करने पर सफलता हाथ लगी। उन्होंने बताया कि सर्चिंग टीम ने उक्त स्थान से करीब साढ़े पांच किलो ग्राम से अधिक की दो जिलेटिन राड को बरामद किया है।

प्रतिबंधित संगठनों पर आशंका

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना मलाजखंड अंतर्गत प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी माओवादी के मलाजखंड व टांडा दलम के नक्सली अवैध शस्त्र व अवैध गोला बारूद के दम पर शासन व कानून के विरुद्ध लगातार अपनी गतिविधियां संचालित करने का कार्य कर रहे है और उन्होंने पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नियत से नक्सली विस्फोटक सामग्री को जंगल में छुपा रखा था। जिसे जब्त करने के बाद मलाजखंड व टांडा दलम के नक्सलियों के विरुद्ध कानून की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

admin
the authoradmin