The Kerala Story को CM योगी UP में किया टैक्स फ्री हुई फिल्म
लखनऊ
चर्चित बॉलीवुड फिल्म 'The Kerala Story' को भारतीय जनता पार्टी शासित उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने भी फिल्म को कर मुक्त कर दिया था। 5 मई को रिलीज हुई फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं, जिसका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है।
मंगलवार को सीएम आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।' खास बात है कि फिल्म रिलीज के बाद से अपने सब्जेक्ट के चलते काफी विवादों में रही है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत कई बड़ी पार्टियां इसपर सवाल उठा चुकी हैं।
शिवराज बोले- फिल्म करती है साजिश का पर्दाफाश
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म को लेकर कहा था कि यह, 'लव जिहाद, धार्मांतरण और आतंकवाद की साजिश का पर्दाफाश करती है।' उन्होंने ट्वीट किया था, 'यह फिल्म धर्मांतरण का डरावना चेहरा उजागर करती है। यह दिखाती है कि कैसे बेटियों को लव जिहाद के जाल में फंसाकर बर्बाद किया जा रहा है। यह फिल्म आतंकवाद की डिजाइन का भी खुलासा करती है। यह हमें जागरूक बनाती है।'
ममता बनर्जी सरकार ने लगाई रोक
इधर, पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार ने सोमवार को दे केरल स्टोरी पर बैन लगाने का फैसला किया। सीएम बनर्जी ने मुख्य सचिव को यह सुनिश्चि करने के लिए कहा था कि फिल्म को सभी पर्दों से हटा लिया जाए। उन्होंने कहा था कि यह फैसला 'बंगाल में शांति बनाए रखने' के लिए लिया गया है।
कई राज्यों में विवाद
पश्चिम बंगाल के अलावा सीएम एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार ने तमिलनाडु में भी द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी। वहीं, केरल में भी फिल्म पर बैन की मांग जोर पकड़ रही है। खबर है कि झारखंड में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी धमकी दे चुके हैं कि अगर फिल्म लगाई गई, तो सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की जाएगी।
You Might Also Like
वन क्षेत्र और वन्य जीवों की गतिविधियों में वृद्धि प्रदेश की उपलब्धि : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के पन्ना जैसे क्षेत्र जहां वन्य जीवों की स्थिति शून्य...
अधिकारी वही, जो जनहित के करें कार्य: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अधिकारी वह है, जो जनहित में कार्य करें। इस उद्देश्य से...
युवाओं की प्रगति के लिए राज्य सरकार सभी आवश्यक कदम उठाने को तत्पर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद...
पानी प्रकृति का अनमोल उपहार जिसके संरक्षण की जिम्मेदारी हम सबकी है: मुख्यमंत्री साय
देशभर के 400 जल विशेषज्ञ और अनुभवी इंजीनियर्स हो रहे शामिल रायपुर पानी प्रकृति का अनमोल उपहार है, जिसे ईश्वर...