मप्र में विधानसभा चुनाव लड़ सकते है वी चंद्रशेखर
आईएएस अधिकारी ने दिया स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन

सरकार ने अभय को बनाया था जबलपुर संभागायुक्त
भोपाल। जबलपुर संभागीय आयुक्त पद पर रहे वी.चन्द्रशेखर चुनाव लड़ सकते है। गुरुवार सरकार को इस आईएएस अधिकारी के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन देने के बाद यही अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि अभी उनके द्वारा किसी राजनीतिक दल से जुड़ने और चुनाव लड़ने का दावा नही किया गया। बावजूद इसके माना जा रहा है कि वह जल्द ही इस सम्बंध में अपना रुख स्पष्ट कर सकते हैं। इधर सरकार ने अभय वर्मा को जबलपुर संभागायुक्त बनाकर भेज दिया है। यह अभी लोक शिक्षण आयुक्त थे।
वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने चंद्रशेखर के अनुरोध को स्वीकार कर मंजूरी के लिए केन्द्र सरकार को भेज दिया है। इतना ही नहीं तीन माह के पूर्व नोटिस की शर्त को भी शिथिल करने की बात राज्य सरकार ने केंद्र को भेजे प्रस्ताव में लिखी है। चंद्रशेखर की अभी 15 साल की सेवा बाकी है। वे सेवा में रहते तो 2038 में सेवानिवृत्त होते। यही कारण है कि वीआरएस के आवेदन से अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। फिलहाल उनको मंत्रालय अटैच किया गया है।
इनके अलावा गुरुवार जारी आदेश में शासन ने विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सह श्रम आयुक्त, इंदौर वीरेन्द्र सिंह रावत को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सह आयुक्त सागर संभाग बनाया है। श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम, भोपाल तथा प्रबंध संचालक मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड तथा आयुक्त हस्त शिल्प एवं हाथकरघा (अति. प्रभार) को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी- सह आयुक्त लोक शिक्षण बना दिया है। फैज अहमद किदवई को वर्तमान कर्तव्यों के साथ प्रमुख सचिव आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार, इंदौर संभागायुक्त पवन शर्मा को वर्तमान कर्तव्यों के साथ श्रम आयुक्त, मप्र इंदौर का अतिरिक्त प्रभार, स्वतंत्र कुमार सिंह को वर्तमान कर्तव्यों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विशलेषण संस्थान का अतिरिक्त प्रभार तथा सुश्री निधि निवेदिता को संचालक उद्यानिकी के साथ प्रबंध संचालक खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।वही अपर कलेक्टर गुना आदित्य सिंह को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में उप सचिव बनाया है। इसी क्रम में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मुकेश शर्मा को मंदसौर के संयुक्त कलेक्टर के पद से स्थानांतरित कर अपर कलेक्टर गुना के पद पर पदस्थ किया है।
प्रतीक हजेला मध्यप्रदेश में सेवाओं से कार्यमुक्त
केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, कार्मिक प्रशिक्षण विभाग, नई दिल्ली की अधिसूचना से 1 नवम्बर 2019 को संवर्गीय प्रतिनियुक्ति पर मध्यप्रदेश में पदस्थ किए गए भारतीय प्रशासनिक सेवा असम संवर्ग के अधिकारी प्रतीक हजेला की तीन वर्ष की सेवाएं मप्र में समाप्त कर दी गई हैं। केन्द्र की एक अन्य अधिसूचना से राज्य शासन ने प्रतीक हजेला, जो वर्तमान में आयुष विभाग के प्रमुख सचिव तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के अतिरिक्त प्रभार में थे, की सेवाएं उनके मूल संवर्ग असम-मेघालय को सौंपते हुए उन्हें असम-मेघालय संवर्ग में कार्यभार ग्रहण करने के लिए 31 मार्च को कार्यमुक्त भी कर दिया है।
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
जनभागीदारी से करें आदिवासी बाहुल्य ग्रामों का समग्र विकास: CM ने आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि आदि कर्मयोगी...
रायपुर : गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्रियों के चयन के लिए मानकों की जानकारी जरूरी – अरुण साव
रायपुर : गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्रियों के चयन के लिए मानकों की जानकारी जरूरी - अरुण साव पीडब्लूडी के अभियंताओं के...