Uncategorized

WPL के पहले सीजन में मुंबई बनी चैम्पियन, 5 खिलाड़ियों के दम पर जीता खिताब

45Views

मुंबई.

मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हरा दिया. ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए इस फाइनल मैच में दिल्ली ने मुंबई को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. मुंबई की जीत में नेट साइवर-ब्रंट का अहम रोल रहा.

132 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 13 रनों पर ही यास्तिका भाटिया का विकेट गंवा दिया था. फिर हीली मैथ्यूज भी चलती बनीं जिसके चलते स्कोर दो विकेट पर 23 रन हो गया. यहां से नेट साइवर-ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 72 रनों की साझेदारी करके मुंबई की शानदार वापसी कराई.

जब हरमनप्रीत कौर 37 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं, उस समय मुंबई को जीत के लिए 23 गेंदों पर 37 रन बनाने थे. यहां से नेट साइवर-ब्रंट और एमिलिया केर ने 39 रनों की नाबाद पार्टनरशिप करके टीम को जीत दिला दी. एमिलिया केर ने नाबाद 14 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे. वहीं नेट साइवर-ब्रंट ने 55 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे.

WPL 2023 में मिले ये अवॉर्ड्स:
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: हीली मैथ्यूज
पर्पल कैप: हीली मैथ्यूज कैच
ऑफ द सीजन अवॉर्ड: हरमनप्रीत कौर
ऑरेन्ज कैप: मेग लैनिंग
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर: यास्तिका भाटिया

देखा जाए तो मुंबई इंडियंस के इस खिताबी सफर में पूरी टीम ने एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि कुछ प्लेयर्स का परफॉर्मेंस खासतौर पर शानदार रहा. आइए जानते हैं मुंबई इंडियंस के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने पूरे WPL सीजन में शानदार प्रदर्शन किया.

1. हेली मैथ्यूज: मुंबई इंडियंस की जीत की सबसे बड़ी सुपरस्टार हेली मैथ्यूज रहीं. वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने 10 मैचों में 30.11 की औसत से 271 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. हेली मैथ्यूज ने गेंद से भी कहर बरपाया और 12.62 की औसत से 16 विकेट हासिल किए. फाइनल मैच में भी हेली मैथ्यूज ने सिर्फ 5 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया. पूरे टूर्नामेंट में सोफी एक्लेस्टोन ने भी सोलह विकेट चटकाए थे, लेकिन हेली मैथ्यूज का औसत उनकी तुलना में अच्छा था जिसके चलते उन्हें पर्पल कैप मिला. यहीं नहीं हेली मैथ्यूज को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर भी चुना गया.

2. नेट साइवर-ब्रंट: इंग्लिश ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने भी खिताबी जीत में अहम योगदान दिया. साइवर-ब्रंट 10 मैचों में 66.40 के एवरेज से 332 रन बनाने में सफल रहीं. वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थीं. फाइनल मुकाबले में भी नेट साइवर-ब्रंट ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली. साइवर-ब्रंट ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट हासिल किए.

3. एमिलिया केर: न्यूजीलैंड की एमिलिया केर ने पूरे सीजन में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. 22 साल की एमिलिया केर ने महज 14.06 की औसत से 15 विकेट लिए. केर ने बल्लेबाजी में भी अपनी टीम के लिए कीमती योगदान देते हुए 37.25 के एवरेज से 149 रन बनाए.

4. इस्सी वोंग: इग्लैंड की इस फास्ट बॉलर ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में यादगार हैट्रिक ली थी. फिर दिल्ली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी इस्सा वोंग ने शुरुआती तीन विकेट चटका दिए. 20 साल की इस्सा वोंग ने 10 मैचों में 14.00 की औसत से 15 विकेट चटकाए.

5. हरमनप्रीत कौर: मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फ्रंट से अपनी टीम को लीड किया. हरमनप्रीत कौर ने 40.41 की औसत से 281 रन बनाए, जिसमें तीन हाफ सेंचुरी शामिल थे. हरमनप्रीत अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहीं. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी काफी शानदार रही और पूरे सीजन में उनकी टीम चैम्पियन की तरह खेली.
इस्सी वोंग ने गेंद से फिर किया कमाल

फाइनल मुकाबले की शुरुआत नाटकीय रही और मुंबई इंडियंस की गेंदबाज इस्सी वोंग ने फुलटॉस गेंदों पर पहले तीन विकेट लिए. पहले दो फैसलों के लिए तीसरे अंपायर की मदद ली गई. इस्सी वोंग ने सबसे पहले शेफाली वर्मा को चलता किया. शेफाली ने लॉन्ग-ऑन पर छक्का और अगली गेंद पर चौका लगाकर शुरूआत की, लेकिन फिर वह एमिलिया केर को प्वाइंट में कैच देकर चलती बनीं. इस्सी वोंग ने इसके बाद एलिस कैप्सी को खाता खोले बिना रवाना किया. फिर जेमिमा रोड्रिग्स भी प्वाइंट में हीली मैथ्यूज को कैच देकर लौट गईं. इस्सी वोंग ने एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

राधा-शिखा ने बचाई दिल्ली की लाज

पावरप्ले के आखिर में दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 38 रन था, वहीं दस ओवर में उसका स्कोर तीन विकेट पर 68 रन था. दिल्ली की पारी का पतन 11वें ओवर के बाद शुरू हुआ और उसके नौ विकेट 79 रन पर गिर गए, जिसके बाद राधा यादव और शिखा पांडे ने मोर्चा संभाला. दोनों ने 24 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की तूफानी साझेदारी करके दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. राधा ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाए जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं शिखा ने 17 गेंदों पर 27 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल रहा. मुंबई की ओर से इस्सी वोंग और हीली मैथ्यूज ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.

दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे गिरे विकेट्स:
12-1 (शैफाली वर्मा 1.3 ओवर)
12-2 (एलिस कैप्सी 1.5 ओवर)
35-3 (जेमिमा रोड्रिग्स 4.2 ओवर)
73-4 (मैरिजैन कैप 10.3 ओवर)
74-5 (मेग लैनिंग 11.4 ओवर)
75-6 (अरुंधति रेड्डी 12.6 ओवर)
75-7 (जेस जोनासेन 13.2 ओवर)
79-8 (मिन्नु मणि 15.4 ओवर)
79-9 (तानिया भाटिया 15.6 ओवर)

महिला प्रीमियर लीग 2023 एक नजर में:
सर्वाधिक रन- मेग लैनिंग (345)
उच्चतम औसत- नेट साइवर-ब्रंट (66.4)
उच्चतम स्ट्राइक रेट- शेफाली वर्मा (185.29)
उच्चतम स्कोर- सोफी डिवाइन 99 रन vs गुजरात

सर्वाधिक छक्के- शेफाली वर्मा (13), सोफी डिवाइन (13)
सर्वाधिक विकेट- हेली मैथ्यूज (16), सोफी एक्लेस्टोन (16)
सर्वश्रेष्ठ आंकड़े- मारिजाने कैप (5/15) vs गुजरात जायंट्स

admin
the authoradmin