छत्तीसगढ़

कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस का जलंब जंक्शन स्टेशन में ठहराव

26Views

रायपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे भुसावल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले जलंब जंक्शन स्टेशन में 11039/11040 कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस का 06 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दिया जा रहा है ।

26 मार्च, को कोल्हापुर से चलने वाली 11039 कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस जलंब जंक्शन स्टेशन में 09.09 बजे पहुंचकर 09.10 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी  28 मार्च,  को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस जलंब जंक्शन स्टेशन में 15.99 बजे पहुचकर 16.00 बजे रवाना होगी ।

admin
the authoradmin