उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर में थाने के सामने किशोर का शव रख लगाया जाम, डाक्टर पर गलत दवा देने का आरोप

51Views

शाहजहांपुर
बुखार से पीड़‍ित बीमार किशोर की रविवार सुबह मृत्यु हो गई। स्वजन ने डाक्टर पर बुखार की गलत दवा देने का आरोप लगाते हुए थाने के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। जिससे फर्रुखाबाद- जलालाबाद मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। अल्हागंज थाना क्षेत्र के मेवाशी मुहल्ला निवासी अखिलेश कुमार के 17 वर्षीय बेटे अजय कश्यप को शनिवार सुबह बुखार आ गया था। शाम को स्वजन अजय को नगर के ही डा. पर्तवीराज के पास लेकर गए। वहां दवा खाने के बाद अजय की हालत और बिगड़ती गई। रविवार सुबह अजय की मृत्यु हो गई।

स्वजन ने डाक्टर पर गलत दवा देने का आरोप लगाते हुए जलालाबाद- फर्रुखाबाद मार्ग स्थित थाने के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। स्वजन डाक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। पुलिस छोटे वाहनों को दूसरे मार्गों से निकलवाने का प्रयास कर रही है।

admin
the authoradmin