छत्तीसगढ़

बस्तर जिले के जगदलपुर में रिलायंस जियो की 5जी सेवा हुई शुरू

43Views

जगदलपुर
बस्तर जिला मुख्यालय में रिलायंस जियो ने 5जी सेवा शुरू कर दी है। इस तरह से जगदलपुर अब देश के 304 वां और छत्तीसगढ़ का दसवां जिला बन गया है। जगदलपुर शहर में 5जी सेवा शुरू होने बाद भी 5जी सेवा का लाभ सभी उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। शहर के कुछ ही जगहों पर 5जी सेवा मिल रही है, जबकि बाकी जगहों पर 4जी सेवा ही मिल पा रही है। इधर बीएसएनएल अब तक 3जी सेवाओं में ही अटका हुआ है। बीएसएनएल का 4जी अब तक बस्तर में शुरू नहीं हो पाई है। दूसरी तरफ एयरटेल व वीआई भी अपनी 4जी सेवाएं दे रहे हैं। बस्तर जिले से पहले रिलायंस जियो रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, धमतरी, अंबिकापुर और रायगढ़ में 05जी सेवा शुरू करने के बाद अब जगदलपुर में भी शुरू दिया है।

जगदलपुर में 5जी नेटवर्क शुरू करने के साथ ही जियो ने उपभोक्ताओं के लिए वेलकम आॅफर भी लागू किया है, जिसमें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा लोगों को मिल पाएगी। बस्तर में 5जी लॉन्च होने के बाद अब लोगों को इंडस्ट्री, मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म, एसएमई, ई-गवनेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आॅटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग और आईटी सेक्टर में कई संभावनाएं मिलेंगी। 5जी नेटवर्क लॉन्च कर जियो ने 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज व 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम के जरिए इंटरनेट की दुनिया को और ज्यादा आसान कर दिया है। वहीं दूसरी ओर जगदलपुर शहर में 5जी सेवा शुरू होने बाद भी 5जी सेवा का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिलने से निराशा ही हाथ लगी है, अब देखा जाना है कि शहर में 5जी सेवा पूरी तरह से कब तक सभी जियो ग्राहकों को मिल पाता है।

 

admin
the authoradmin