प्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

जिसको हजार रूपये की पेंशन उसको नही मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ

योजना के लाभ से बाहर कर सकती हैं यह 5 उपलब्धियां

भोपाल। यदि आपको हजार रूपये की पेंशन मिल रही है तो भाजपा सरकार की लाड़ली बहना योजना से वंचित रह सकते हैं। क्योंकि योजना लाभ के लिये सरकार द्वारा तय किये 8 मानकों में यह एक है। तय आवेदन के प्रारूप में इस बात को प्रमुखता से पूछा गया है कि आपको केंद्र या राज्य सरकार के किसी मद से हजार या इससे अधिक की राशि बतौर पेंशन क्या प्राप्त हो रही है।
    जबकि इसके अलावा 2.5 लाख रूपये की वार्षिक आय, 5 एकड़ या उससे अधिक की भूमि पर मालिकाना हक, परिवार के किसी सदस्य द्वारा पेंशन की प्राप्ति, चार पहिया वाहन की उपलब्धता के साथ किसी निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधि अथवा परिवार के किसी व्यक्ति का निगम मंडल का सदस्य नहीं होना चाहिये। इतना ही नहीं इस योजना का लाभ उन महिलाओं को भी नहीं मिल पायेगा, जो अविवाहित हैं और जिनकी आयु 23 से 60 वर्ष के बीच नहीं है। इसके अलावा जिन्हों ने समग्र से आधार इकेवायसी नहीं कराया है, उनके आवेदन पर भी सरकार द्वारा योजना का पात्र नहीं समझा जाएगा।  बता दें कि योजना के तहत सरकार महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता सुनिश्चित करने जा रही है।

admin
the authoradmin