बलौदाबाजार-भाटापारा
बलौदाबाजार में ट्रक और पिकअप के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे है और पारिवारिक काम से खिलोरा से अजुर्नी गांव आए हुए थे। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। घटना बलौदाबाजार-भाटापारा रोड पर हुई है। इस दर्दनाक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शोक व्यक्त किया है और हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। इधर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्यारह लोगों की मृत्यु पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस घटना के घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
यह भीषण सड़क हादसा बलौदाबाजार- भाटापारा मार्ग पर खमरिया इलाके की है जहां बलौदाबाजार के खिलोरा से साहू परिवार के सदस्य पिकअप में सवार होकर अजुर्नी गए थे। देर रात वे वापस लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे बलौदाबाजार- भाटापारा मार्ग पर खमरिया में डीपीडब्ल्यूएस स्कूल के पास पिकअप और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 4 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल के अलावा आसपास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। वही गंभीर रूप से घायल तीन को रायपुर रेफर किया गया है।
You Might Also Like
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त...
सुकमा में तीन इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
सुकमा जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. तीन इनामी समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है....
बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर बस्तर कलेक्टर हरिस एस...
गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम, मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर कसा तंज
रायपुर गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम सामने आने पर मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस...