मध्य प्रदेश

मैया मोरे अंगनें आईं सुमिर कैं मैं पैयाँ लागों

36Views

भोपाल
पारंपरिक बुंदेली लोकगीत गायिका उर्मिला पाण्डेय को मिलेगा भारत सरकार का संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 23 फरवरी को करेंगी अभिनंदित बुन्देलखण्ड के पिछड़े जिलों में शुमार छतरपुर को अपनी कर्मभूमि बनाने वालीं आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कलाकार उर्मिला पाण्डेय ने अन्य कलाकारों जैसे मंचीय लटकों-झटकों एवं द्विअर्थी लोकगीत न गाकर बल्कि विशुद्ध पारम्परिक लोकगीतों का गायन कर पूरे देश में बुंदेली के गौरव में श्रीवृद्धि की है। श्रीमती पाण्डेय देश के अनेक ख्यात सम्मानों से अलंकृत हैं। वे मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये जाने वाले पुरस्कारों की चयन समिति में निर्णायक का दायित्व भी निर्वहन कर रहीं हैं।

उनकी इन सभी उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुए दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित गरिमामय समारोह में उन्हें देश की प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा। यह हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का प्रसंग है।

 

admin
the authoradmin