आयोग की अनसुनी करने पर आमदा महिला बाल विकास
एफआईआर कराने के बजाय गैर पंजीकृत संस्थाओं से करेगा विमर्श
भोपाल। मप्र महिला एवं बाल विकास के अधिकारी राष्ट्रीय बाल आयोग की अनसुनी करने पर आमदा दिखाई है। वजह यह है कि गैर पंजीकृत अशासकीय संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय बैठक करने जा रहा है। इसके लिये 7 जिलों के अधिकारियों को गुरूवार राजधानी बुलाया गया है। इसमें संस्था के अधीक्षकों को भी बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
जबकि बीते मंगलवार को राष्ट्रीय बाल आयोग ने महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को संबोधित पत्र में निर्देशित किया था कि 7 जिलों की गैर पंजीकृत 13 संस्थाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाय। आयोग ने यह निर्णय किशोर न्याय नियम 2015 के नियम 29-4 के प्रावधानों के उल्लंघन को देखते हुए लिया था। इसके तहत बालिका एवं बालक के लिये पृथक-पृथक बालगृह का संचालन किया जाना था। बावजूद इसके नियमों को नजरअंदाज कर एक ही पंजीयन पर दोहरी संस्थाओं का संचालन किया जा रहा था। जबकि आयोग ने संस्था संचालकों के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिये हैं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी इनको बचाने की जुगत में जुटे नजर आ रहे है। अपर संचालक आरपी रमनवाल के हस्ताक्षर से जारी पत्र के माध्यम से जिला परियोजना अधिकारियों के साथ इन संंस्थाओं के अधीक्षकों के साथ विजयराजे वात्सल्य भवन में बुलाई गई बैठक को इसी मायने में देखा जा रहा है।
आयोग ने जताया ऐतराज
इधर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के कृत्य पर राष्ट्रीय बाल आयोग ने ऐतराज जताया है। विभाग द्वारा जारी पत्रों को ट्विटर पर साझा करते हुए अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा है कि अवैध बाल गृह चलाना व किशोर लड़के लड़कियों को एक बाल गृह में रखना जेजे ऐक्ट का उल्लंघन है,अपराध है। आयोग ने अपराधियों पर एफआईआर के लिए लिखा है, कार्यवाही के बजाय चाय बिस्कुट की बैठक में उन्हें आमंत्रित कर बचाने के रास्ते खोजना गलत है। दमोह के माफिया को बचाने में तंत्र का दुरुपयोग है।
You Might Also Like
संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं, हर दिन नई-नई चीजें मिल रही, लंबी सुरंग मिली
संभल यूपी के संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं। हर दिन नई-नई...
सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत के बाद रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप लिया
रतलाम रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस...
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त...
सुकमा में तीन इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
सुकमा जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. तीन इनामी समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है....