Latest Posts

कारोबार

Bumper offer: Samsung का 5G फोन आधी कीमत पर

41Views

नईदिल्ली

सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपके लिए जबर्दस्त ऑफर है। इस ऑफर के तहत कंपनी धांसू स्मार्टफोन Galaxy A73 5G को बंपर ऑफर और डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दे रही है। 8जीबी रैम और128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 47,490 रुपये है। खास बात है कि कंपनी इस फोन पर 5,491 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। सैमसंग के इस फोन पर 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आपको पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज मिलता है, तो गैलेक्सी A73 5G 41,999 रुपये की बजाय 21,999 रुपये में आपका हो सकता है। इसके अलावा कंपनी फोन खरीदने वाले यूजर्स को 6,990 रुपये के बड्स 2 1,999 रुपये में ऑफर कर रही है।

सैमसंग गैलेक्सी A73 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के अलावा एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।  

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में लगी बैटरी 5000mAh की है। यह 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करता है।

 

admin
the authoradmin