इंदौर
सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए इंदौर नगर निगम द्वारा जारी किए गए ग्रीन बॉन्ड को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और इससे करीब 721 करोड़ रुपये का अभिदान जुटाया गया।
इंदौर नगर निगम के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह रकम इश्यू के 122 करोड़ रुपये के बेस प्राइस से करीब छह गुना ज्यादा है। निगम ने 60 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए कुल 244 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ग्रीन बॉन्ड जारी किया था, जो देश में किसी भी नागरिक निकाय द्वारा पूंजी बाजार में अपनी तरह की पहली पेशकश थी।
पहले ही दिन मिला 661.52 करोड़ का अभिदान
निगम के अधिकारियों के मुताबिक, बॉन्ड के खुलने के पहले दिन 10 फरवरी को इसे 661.52 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि मंगलवार को बंद होने के समय यह राशि 720.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। अधिकारियों ने कहा कि संस्थागत निवेशकों से सबसे अधिक 229.35 करोड़ रुपये जुटाए, जबकि कॉरपोरेट से 204.57 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन मिला।
नर्मदा नदी से पानी लाने के लिए करेगा बिजली पैदा
अधिकारियों ने कहा कि ग्रीन बॉन्ड से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने के लिए किया जाएगा, जो इंदौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर खरगोन जिले के जालूद गांव में नर्मदा नदी से पानी लाने के लिए बिजली पैदा करेगा। अभी तक निगम को नर्मदा के पानी को जालूद से इंदौर लाने और हर घर में पहुंचाने के लिए हर साल लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन इस प्लांट के लग जाने के बाद खर्च में कमी आएगी।
You Might Also Like
केंद्र सरकार ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को किया खत्म
नई दिल्ली केंद्र की मोदी सरकार ने शिक्षा की दिशा में अहम बदलाव की ओर कदम बढ़ाते हुए एक बहुत...
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
मैहर मध्य प्रदेश के मैहर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का प्यार उसकी हत्या की वजह बन गया। युवती...
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
बुधनी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में बड़ा हादसा हो गया। बुदनी के ग्राम सियागेन में पुल निर्माण कार्य...
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मोटी रकम कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार चल रहा...