नागपुर
MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार सुबह अचानक नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत से करीब 45 मिनट तक चर्चा की। मध्य प्रदेश में बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने राज्य की शराब नीति को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। ऐसे में शिवराज सिंह का नागपुर दौरा अहम माना जा रहा है।
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पिछले कुछ दिनों से राज्य सरकार के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाजी कर रही हैं। राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। उमा भारती के हमलावर तेवरों के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भाजपा सरकार बैकफुट पर आ गई है। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केंद्र के अन्य नेताओं ने इस मामले में उमा भारती से चर्चा की। उसके बाद भी उमा भारती लगातार शराब नीति की आलोचना कर रही हैं। इसे लेकर 12 फरवरी को किया गया उनका ट्वीट राजनीतिक गलियारों में काफी वायरल हो रहा है।
उमा भारती के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से काफी करीबी रिश्ते रहे हैं। इसलिए राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि शिवराज सिंह ने बुधवार को सरसंघचालक से मुलाकात की और उनके सामने मामले को लेकर अपना पक्ष रखा। विशेष विमान से बुधवार सुबह नागपुर पहुंचे शिवराज चौहान एयरपोर्ट से सीधे संघ मुख्यालय गए और करीब 45 मिनट तक चर्चा की। अमूमन नागपुर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मीडिया से बात करते हैं। लेकिन सरसंघचालक से हुई मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मीडिया से किनारा करते हुए वापस एयरपोर्ट लौटे। बहरहाल इस मुलाकात पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
You Might Also Like
भोपाल ड्रग रैकेट: यासीन-शाहवर गैंग से जुड़ा बदमाश ‘भूरी’ गिरफ्तार
भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मादक पदार्थ तस्करों की कमर तोड़ने के लिए क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर...
यात्रियों को मिली नई ट्रेन सुविधा: रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दी जानकारी
रायपुर, छत्तीसगढ़ को रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। भारत सरकार के रेल...
GST कलेक्शन ₹1.96 लाख करोड़ के पार, पिछले साल की तुलना में जबरदस्त बढ़त
नईदिल्ली केंद्र सरकार ने जुलाई महीने के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। बीते जुलाई में जीएसटी कलेक्शन...
भोपाल-इटारसी-बीना सेक्शन में चौथी रेल लाइन का सर्वे शुरू
भोपाल रेलवे यातायात को सुगम, तेज और प्रभावी बनाने की दिशा में भोपाल मंडल के अंतर्गत इटारसी-भोपाल-बीना खंड पर चौथी...